हरिद्वार की गूंज (24*7)

(इमरान देशभक्त) रुड़की। रात्रि समय में सिविल लाइन के प्रेम मंदिर मार्ग पर बनाई जा रही सड़क का निर्माण कार्य रुड़की के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने फिलहाल रुकवा दिया है तथा निर्माण सामग्री के नमूने को टेस्टिंग के लिए भेजे जाने का भी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह सड़क मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत बनाई जा रही है।सड़क निर्माण कार्यों में विभाग एवं ठेकेदार द्वारा पारदर्शिता नहीं बरते जाने को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ज्ञात रहे कि रुड़की के सिविल लाइन स्थित प्रेम मंदिर मार्ग पर देर रात लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क का निर्माण शुरू किया गया, जिसका कई सामाजिक एवं राजनीतिक लोगों द्वारा विरोध किया गया।उनका कहना था कि अच्छी और साफ-सुथरी सड़क पर बेवजह निर्माण का कार्य किया जा रहा है, जबकि नगर की कई अन्य प्रमुख सड़कें बहुत ही बदतर स्थिति में है, जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे पड़े हैं तथा आए दिन राहगीर इन गड्ढों के वजह से गिरकर चोटिल होते हैं।जॉइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने मौके का निरीक्षण किया तथा उक्त निर्माण कार्य को तुरंत रोके जाने के आदेश दिए।उन्होंने बताया कि मानकों के अनुसार निर्माण के कार्य किए जाने चाहिए। उन्हें शिकायत मिली है, नगर की सड़कें क्षतिग्रस्त हैं उनका निर्माण कार्य नगर निगम द्वारा पहले होना चाहिए। उन्होंने नगर निगम के जेई तथा अन्य अधिकारियों के मास्क के न पहनने पर भी जमकर लताड़ लगाई है। इस दौरान नगर निगम तथा लोक निर्माण विभाग के अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours