हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अब्दुल सत्तार) हरिद्वार। जैसा कि आप सभी को मालूम है कि इस समय देश के अंदर नोवल कोरोनावायरस COVID-19 महामारी ने उत्पात मचा रखा है, जिसकी रोकथाम के लिए सरकार द्वारा लाकडाउन तालाबंदी की व्यवस्था को लागू किया गया है, ताकि इस गंभीर समस्या से निजात मिल सके, लोकडाउन की व्यवस्था लागू होने के पश्चात भी आज देश के अंदर एक लाख पच्चीस हजार से ऊपर कोरोना मरीज मिल चुके हैं, उत्तराखंड के अंदर भी कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, हरिद्वार के रूडकी मोहम्मदपुर  पनियाला, लक्सर, ज्वालापुर में कोरोना के मरीज मिल चुके हैं, जो चिन्ता की बात थी, लेकिन आज हरिद्वार के सिडकुल औघोगिक क्षेत्र में भी कोरोना का मरीज मिलने से शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
जिससे लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है, आज उत्तराखंड राज्य में 72 कोरोना मरीजों की पुष्टि के साथ प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 244 पहुंच गया है, आज प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं, जो एक बहुत ही गम्भीर बात है, जबसे सरकार द्वारा लाकडाउन तालाबंदी की व्यवस्था में छूट प्रदान की गई है, तब से लगातार देश में कोरोना के मरीजों में इजाफा होता चला जा रहा है, इसलिए सरकार को नोवल कोरोनावायरस COVID-19 महामारी की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाने की आवश्यकता है, तथा लोगों को भी कोरोनावायरस COVID-19 की गम्भीर बीमारी के बारे में सोच विचार करने की आवश्यकता है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours