हरिद्वार की गूंज (24*7)

(रजत चौहान) हरिद्वार। आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा रविवार को 26 BHEL रानीपुर विधानसभा में कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में पुल जटवाड़ा ज्वालापुर से सुबह 10 बजे प्रारम्भ हो कर सुभाष नगर, सेक्ट 3, 4, टिहरी विस्थापित, शिवालिक नगर, रामधाम, रावली महदूद,  नवोदय नगर, हेतमपुर, आनेकी व औरंगाबाद होते हुए  के खाला तीरा रामलीला ग्राउंड तक स्कूटर बाईक रैली निकाली गई। अंत मे खाल तीरा रामलीला मैदान में कर्नल अजय कोठियाल ने जनसभा को सम्बोधित किया। देवभूमि उत्तराखंड को हम सब ने मिलकर बचाना है उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाना है, दोनों पार्टियों से प्रदेश की जनता त्रस्त परेशान है इस बार जनता बदलाव करेगी जनता बदलाव चाहती है। इस यात्रा के माध्यम से पूरे प्रदेश की जनता और रानीपुर की जनता को यह विश्वास दिलाना है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने जनता के लिए काम करके दिखाया अच्छे स्कूल अस्पताल बिजली पानी सुविधाएं मुहैया कराई। देवभूमि उत्तराखंड में भी यहां की जनता को यह सब कुछ मिलेगा, लेकिन इसके लिए आप सभी को आम आदमी पार्टी की सरकार बनानी होगी।

झाड़ू का बटन दबाना होगा।

दिल्ली से दो बार के विधायक प्रवीण देशमुख उत्तराखंड सह प्रभारी राजीव चौधरी  भी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे। प्रशांत राय ने भी सभी से अपील की हम सब को अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिये  लिए वोट देना है ओर ये मौका हमे खोना नही है। आज की ये तिरंगा यात्रा का मकसद देवभूमि के शहीदों के सपनो का उत्तराखंड बनाना है।

इस तिरंगा यात्रा के दौरान रेल कर्मचारियों को सेक्टर 4 चौराहे पर कर्नल अजय कोठियाल ने पार्टी की टोपी पहना कर सदस्यता दिलाई सभी ने पार्टी को मजबूत करने का इरादा जाहिर किया और पार्टी को वोट देने का वादा किया। हेतमपुर में बहुजन समाज पार्टी नेता टीकम सिंह जी ने तिरंगा यात्रा के दौरान सैकड़ों सैकड़ों समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वहीं दूसरी ओर काग्रेस पार्टी छोड़कर पलटू राम जी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कर्नल अजय कोठियाल जी के हाथों से टोपी पहनकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । कर्नल अजय कोठियाल जी ने सभी का आम आदमी पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि इस बार हर घर का फायदा होगा हर गरीब को उसका हक मिलेगा। स्टार प्रचारक कवि शहनाज हिदुस्तानि ने काला टीका के रामलीला मैदान में उपस्थित हजारों की तादाद में लोगों के बीच उन वीर अमर शहीदों की शहादत तो को याद दिलाते हुए लोगों से उत्तराखण्ड को बचाने की अपील की। कार्यक्रम को सफल बनाने में रानीपुर अध्यक्ष  पवन ठाकुर, सनावद अंसारी, सुजीत गुप्ता, अनूप मेहता जिला युवा अध्यक्ष रणधीर सिंह सुनील सैनी मुकेश सचिन अमरजीत मुकेश चौधरी मनोज जयसवाल गगन वर्मा रोहित वीरेंद्र अनीश यादव अतुल राय गुलाब यादव राव जुबेर महावीर रविंदर रघुवीर सिंह पवार राकेश लोहाट, अनिल अनीश अवतार उमेश चंद्र मिश्रा अजय राय वसीम सहयोग किया।

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment:

0 comments so far,add yours