हरिद्वार की गूंज (24*7)

(गगन शर्मा) हरिद्वार। बी.पी.आर. एण्ड डी. गृह मंत्रालय भारत सरकार,नई दिल्ली के सौजन्य से ए.टी.सी. हरिद्वार में  25 अक्टूबर 2021  से 29 अक्टूबर 2021 की अवधि में महिलाओं की सुरक्षा (ट्रेनिंग ऑफ इन्वेस्टिगेटर्स ऑन वूमेन सेफ्टी) से संबंधित पांच दिवसीय ऑफलाइन प्रशिक्षण का समापन किया गया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पुरन सिंह रावत (पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण उत्तराखंड) द्वारा प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र एवं फोटोग्राफ्स वितरित किये गए, तथा महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में बने कानूनों के क्रियान्वयन एवं उससे संबंधित विवेचना के बारे में भी जानकारी दी। सुरजीत सिंह पंवार (उप सेनानायक) द्वारा भी प्रशिक्षुओं को सम्बोधित किया। मोहनलाल (पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षण द्वारा प्रशिक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत कर प्रशिक्षण के दौरान अतिथि वक्ताओं द्वारा पढ़ाये गए विषयों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए नरेश जखमोला (प्रतिसार निरीक्षक) द्वारा बताया गया सभी विवेचक प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण से काफी लाभ प्राप्त हुआ है। समापन अवसर पर भावना कैंथोला, संदीप नेगी, निरीक्षक, राजेन्द्र लखेड़ा, प्रवीण कुमार सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours