हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। जहाँ पूरे देश मे कोरोना के कहर से कई राज्यो में कर्फ्यू जैसे हालात हो गये है तो वही धर्मनगरी हरिद्वार में फसे पर्यटक भी खासी दिक्कतों में है कारण है लॉक डाउन के चलते परिवहन पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है होटल ढाबे सभी पूर्ण रूप से बंद है ऐसे में शिव शक्ति सेवा समिति संस्था ने लोगो की सेवा के लिये 14 अप्रेल तक यात्रियों के लिये और पुलिस कर्मियों के सहयोग हेतु सेनेटाइजर,मास्क सहित भोजन की व्यवस्था करवा रही है धर्मनगरी हरिद्वार में पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तेदी से अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहा है ऐसे में ड्यूटी के दौरान विभाग को सभी पुलिस कर्मियों को भोजन उप्लब्ध करवाना बड़ी चुनोती है समिति के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा का कहना है इस संकट की घड़ी में देश को एकजुट रहना चाहिये साथ ही केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की गाइडलाइन का ध्यान रखते हुये सेवा कार्य मे जुटे हुये है पुलिस की सख्त ड्यूटी में खान पान सबसे बड़ी चुनोती है ऐसे में संस्था ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को अल्पाहार की व्यवस्था करवा रही है और इस पहल से पुलिस कर्मियों को भी काफी राहत मिली है संस्था के वरिष्ठ बाबा हठयोगी ने कहा बड़ी संख्या में लोग सेकड़ो किलोमीटर की पैदल यात्रा कर कर अपने घरों तक जा रहे है जिससे इनके सामने खाने पीने की बड़ी समस्या खड़ी हो गयी है और इस बड़ी आपदा के दौरान और लोगो को भी जनसेवा में लगना चाहिये और जरूरतमंदों के यहाँ जा जा कर मदद करनी चाहिये,संस्था हरिद्वार जिले के कई छेत्रो में ये अभियान चला रही जिसमे मुख्य रूप से देवेन्द्र चौधरी,रजत अग्रवाल,रंजीत टिबरिवाल, ममता सेंगर, संदीप सिंगला,रामकुमार खरड़,वीरेन्द्र सिंह,संजीव चौहान,डॉ गजेंद्र त्यागी, रजनीश हिटलर,विभु नैथानी,अंकित अग्रवाल, विजय अग्रवाल, वतन वर्मा आदि शामिल रहे
Post A Comment:
0 comments so far,add yours