हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। जैसा कि आपको पता है, इस समय दुनिया एक बीमारी से जूझ रहा है, जिसको नोवल कोरोनावायरस COVID-19 के नाम से जाना जा रहा है, भारत भी इस गंभीर समस्या से दो-चार हो रहा है, नोवल कोरोनावायरस COVID-19 के प्रकोप को रोकने के लिए पूरे देश के अंदर लॉक डाउन की व्यवस्था को लागू किया गया है, सम्पूर्ण भारत में किसी को भी एक राज्य से दूसरे राज्य में एक जिले से दूसरे जिले में, एक शहर से दूसरे शहर में,
एक कस्बे से दूसरे कस्बे में, एक गांव से दूसरे गांव में जाने की अनुमति सरकार की तरफ से नहीं है, जो जहां है, वहीं रहे, सरकार ने बड़े ही सख्त आदेश शासन प्रशासन को दे रखे हैं, ताकि नोवल कोरोनावायरस COVID-19 को फैलने से रोका जा सके, इसी लॉक डाउन का उल्लंघन करके तीन बसे यात्रियों को भरकर ले जा रही थी, चालको द्वारा बताया गया कि उक्त बसों को लें जाने की अनुमति उनके पास है।
एक कस्बे से दूसरे कस्बे में, एक गांव से दूसरे गांव में जाने की अनुमति सरकार की तरफ से नहीं है, जो जहां है, वहीं रहे, सरकार ने बड़े ही सख्त आदेश शासन प्रशासन को दे रखे हैं, ताकि नोवल कोरोनावायरस COVID-19 को फैलने से रोका जा सके, इसी लॉक डाउन का उल्लंघन करके तीन बसे यात्रियों को भरकर ले जा रही थी, चालको द्वारा बताया गया कि उक्त बसों को लें जाने की अनुमति उनके पास है।
देखें वीडियो: एसएसपी हरिद्वार
लेकिन जो अनुमति बस चालको के पास थी, वो छायाप्रति थी, जो फर्जी पाई गई है, एक बस कलकत्ता बंगाल तथा दूसरी बस लखनऊ उत्तर प्रदेश जा रही थी, केन्द्रीय गृह मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा राज्य सरकारों को सख्त हिदायत दी गयी है, कि जो जहां है, वहीं रहेगा, उनके रहने खाने की सभी व्यवस्थाएं जनपद के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक करेंगे, गृह मंत्रालय के आदेश के अनुपालन में जनपद हरिद्वार के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार में आये लोगों के रहने और खाने की आश्रमों से व्यवस्था करने के मद्देनजर भ्रमण कर रहे थे।
तो चंडी चौक हरिद्वार पर उक्त पकड़ी तीनों बसों को देखा तो तीनों बसे यात्रियों से भरी हुई थी, तो शक होने पर मालूमात की गयी तो बस चालको द्वारा अनुमति मिलने की बात कही गयी, अनुमति के कागजात मांगे गये, तो अनुमति के कागज प्रतिलिपि के तौर पर प्रस्तुत की जो फर्जी पायी गयी, तुरन्त उक्त बसो को सीज कर सम्बंन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आगे की कोई बात जांच के पश्चात बताई जायेगी, ये सभी बातें हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैंथिल अबूदई कृष्ण राज एस ने मीडिया को बताई।
तो चंडी चौक हरिद्वार पर उक्त पकड़ी तीनों बसों को देखा तो तीनों बसे यात्रियों से भरी हुई थी, तो शक होने पर मालूमात की गयी तो बस चालको द्वारा अनुमति मिलने की बात कही गयी, अनुमति के कागजात मांगे गये, तो अनुमति के कागज प्रतिलिपि के तौर पर प्रस्तुत की जो फर्जी पायी गयी, तुरन्त उक्त बसो को सीज कर सम्बंन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आगे की कोई बात जांच के पश्चात बताई जायेगी, ये सभी बातें हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैंथिल अबूदई कृष्ण राज एस ने मीडिया को बताई।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours