हरिद्वार की गूंज (24*7)

(गगन शर्मा) हरिद्वार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरिद्वार जिले का जिला अभ्यास वर्ग भव्य रुप से संपन्न हुआ। जिसमें विद्यार्थी परिषद के सैद्धांतिक भूमिका इतिहास विकास, कार्यपद्धती, सदस्यता कॉलेज कार्यकारिणी, नगर कार्यकारिणी, गठन मिशन साहसी, जैसे विषयों पर चर्चा हुई। प्रथम सत्र में प्रदेश के कोषाध्यक्ष रमाकांत श्रीवास्तव द्वारा विद्यार्थी परिषद सैद्धांतिक भूमिका इतिहास विकास विषय पर कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई। प्रदेश के सा० कोषाध्यक्ष नवीन पंत द्वारा एबीवीपी की कार्य पद्धति विषय पर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की गई। प्रदेश सहमंत्री मोहित चौहान द्वारा सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की गई।  विभाग संगठन मंत्री अरुण राही द्वारा कार्यक्रम के समापन समारोह की घोषणा की गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला अभ्यास वर्ग में लक्सर, रुड़की, भगवानपुर, हरिद्वार और बहादराबाद के कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में  राहुल चौधरी, साक्षी, अमन कुशवाहा, छात्र नेता राहुल शर्मा, चर्चित बालियान, शैलेश त्रिपाठी, आशीष पोखरियाल, संदीप सिंह बोरा, अंकुश राणा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours