हरिद्वार की गूंज (24*7)

(गगन शर्मा) हरिद्वार। ग्राम पंचायत कटारपुर में रवीश चौहान की दुकान से होली चौक तक इंटरलॉकिंग टेल सड़क का कार्य प्रारंभ कराया गया। यह सड़क कई वर्षों से खराब पड़ी हुई थी। ग्राम पंचायत के मीटिंग में इस सड़क को लेकर ग्राम वासियों ने बार-बार आवाज उठाई है लेकिन ग्राम पंचायत का बजट कम होने की वजह से इस सड़क को ग्राम पंचायत स्तर से नहीं बनाया जा सका। जिस वजह से अब इस सड़क का निर्माण कार्य कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद  की निधि द्वारा कराया जा रहा है। यह सड़क गांव का मुख्य मार्ग है और इस सड़क पर गौ माता का मंदिर भी पड़ता है जिस पर प्रतिवर्ष 8 फरवरी को मेले का आयोजन भी होता है। क्योंकि 8 फरवरी को ग्राम पंचायत कटारपुर में गौ बलिदान दिवस के रूप में इस मेले का आयोजन होता है। इस सड़क के बनने से लोगों को काफी राहत भी मिलेगी। ग्राम पंचायत कटारपुर में अभी भी दो-तीन सड़कें जर्जर हालत में पड़ी हुई हैं जिनको जल्द से जल्द बनवाने का प्रयास किया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद को इन सड़कों के बनवाने के संबंध में ग्राम प्रधान नूतन कुमार के द्वारा लिखित में प्रस्ताव दिया हुआ है। कटारपुर ग्रामवासी पूर्ण रूप से आश्वस्त हैं कि कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के द्वारा सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। पिछले 5 साल में ग्राम कटारपुर में ऐसे बहुत से विकास कार्य हुवे और हो रहे हैं जो कि भविष्य में मिशाल के रूप में देखे जायेंगे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours