हरिद्वार की गूंज (24*7)

(नीटू कुमार) हरिद्वार। आज सिक्खों के गुरु, गुरु गोविंद सिंह का 550 वा अवतार दिवस देशभर में श्रद्धा पूर्वक मनाया जा रहा है, हरिद्वार में इस मौके पर श्री पंचायती निर्मल अखाड़े द्वारा ग्राम एक्कड़कला में एक धार्मिक आयोजन किया गया। जिसमें सबसे पहले अखंड पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी संत महंतों ने गुरु गोविंद सिंह को याद करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर अखाड़े के कोठारी महंत  जसविंदर ने बताया कि आज अखाड़े द्वारा गुरु गोविंद सिंह का 550 वा  अवतार दिवस श्रद्धा भाव से मनाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि अगर गुरु गोविंद सिंह ना होते तो आज हिंदुस्तान का नक्शा कुछ और ही होता। उन्होंने उनके बलिदान को याद करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours