हरिद्वार की गूंज
(अब्दुलसत्तार-वरिष्ठ सम्पादक) हरिद्वार। कस्साबान ज्वालापुर मौहल्ले मे नवाब वरिष्ठ समाज सेवी के मकान के पास बिजली के खम्भे के ऊपर डिब्बे मे आग लग गयी जो लगभग 20 मिनट तक जलती रही जिसमे आस पास के घरो और नवाब भारती के घर मे आग लगते लगते बची बिजली विभाग के कर्मचारियों सूचित किया लेकिन बिजली कर्मचारी काफी समय बाद पहुँचे आग इतने समय तक लगती रही की कोई भी हादसा गुजर सकता था, करन्ट फैल सकता था, आग भडक सकती थी, जानी व माली हानि हो सकती थी। लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारी अपनी मस्ती मे पहुँचे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours