हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादरपुर जट में उत्तराखंड स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय में निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छात्र छात्राओं के द्वारा हमारा उत्तराखंड, हरिद्वार कुंभ मेला, उत्तराखंड के पर्यटक स्थल, देवभूमि उत्तराखंड आदि विषयों पर निबंध प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 12 से खुशी प्रथम, आंचल द्वितीय, पारुल तृतीय स्थान पर रही। लड़कों में निबंध प्रतियोगिता में सुहेब प्रथम, अभिषेक दूसरे स्थान पर, अर्जुन कश्यप तीसरे स्थान पर रहे।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि उत्तराखंड राज्य का गठन 9 नवंबर 2000 को हुआ था अपने गठन से अब तक उत्तराखंड राज्य में अनेकों विकास हुए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य के लिए संघर्ष करने वाले उत्तराखंड आंदोलनकारियों और शहीदों की बदौलत ही हमें उत्तराखंड राज्य मिला है। हम सभी को मिलकर इसे श्रेष्ठ राज्य बनाना है। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ और छात्र छात्राओं ने उत्तराखंड के शहीद हुए आंदोलनकारियों के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा। कार्यक्रम का संचालन विकास कुमार ने किया। कार्यक्रम में अनुपमा चौहान, वीर सिंह, शाहिद अली, सतीश शास्त्री, अजय यादव, सुभाष चौहान, सुदेश कुमार, कुमारी मनीषा, कमलेश कुमार, आदि अध्यापक शामिल हुवे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours