हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अमित नेगी) श्रीनगर। भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार के जनविरोधी निर्णयों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की जनता की समस्याओं के समाधान हेतु दस दिवसीय जवाब दो यात्रा का दूसरा चरण देवप्रयाग के पूर्व विधायक एवं प्रदेश के पूर्व शिक्षामंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के नेतृत्व में रविवार को कीर्तिनगर के चौरास क्षेत्र के तहत जाखणी, घिल्डियाल गांव, राणेहाट, नैथाना, मंगसू, मढी, किलकिलेश्वर आदि गांवों में सम्पर्क कर जन समस्याओं को सुना, इस दौरान लोगों ने पूर्व मंत्री नैथानी को पेयजल की समस्या के साथ ही कीर्तिनगर से डेम क्षेत्र तक जीर्ण शीर्ण सड़क मार्ग की हालत पर भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार जनहित के मुद्दों को दरकिनार कर केवल अपने प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से जनता के धन का दुरुपयोग कर रही है, उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं के लिए भाजपा विधायक को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि भाजपा केवल अपना उल्लू सीधा करने में लगी है, उसे आम जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है, उन्होंने लोगों से क्षेत्रीय समस्याओं पर एकजुट होकर भाजपा सरकार को करारा जवाब देने का आह्वान किया है, इस अवसर पर प्रधान जगत नारायन रतूड़ी का कांग्रेस परिवार में भव्य स्वागत किया गया, कार्यक्रम में प्रदेश सेवादल सचिव राकेश बिष्ट, रजनी मेवाड़, ब्लॉक अध्यक्ष रघुवीर सिंह भण्डारी, जिला उपाध्यक्ष आशीष रावत, न्याय पंचायत अध्यक्ष मलेथा उदय रावत, न्याय पंचायत अध्यक्ष चौरास आशीष गैरोला, प्रधान घिल्डियाल गाऊ अनिल कुमार, हरीश भट्ट, पी०सी०सी० श्यामलाल आर्य, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दीपक सजवान, सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ज्ञान सिंह, आर०जी०वी०एम० के प्रदेश सचिव लब्बू भाई आदि घिल्डियाल गौव में उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours