हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। जैसा कि सभी को मालूम है कि त्यौहारों का दौर चल रहा है। जिसमें दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन, भैयादूज आदि त्यौहारों चल रहा है। और सभी लोग खरीदारियां में मगन है। अपने लिए और अपने परिवार बच्चों के लिए मिठाईयों, पटाखे खरीदने में सब मगन है। इन सभी के बीच रुड़की में तैनात उपनिरीक्षक के पद पर हरीश अधिकारी, हेड कांस्टेबल जाहुल हसन और कांस्टेबल अंकुर द्वारा रुड़की शहर में सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ियों और भिक्षा मांगने वाले करीब 200 गरीब बच्चों को चॉकलेट वितरित की गई। रुड़की सी०पी०यू० में तैनात उपरोक्त कर्मचारियों ने मानवता की मिशाल पेश की गयी है। उपरोक्त ने दीपावली धनतेरस, गोवर्धन, भैयादूज आदि त्यौहारों पर अपने बच्चों के साथ साथ गरीब बच्चों को भी याद रखा और उनको भी खुशियां बांटने का प्रयास किया, जो अपने में हकीकत एक बड़ा पुण्य का काम है। सीपीयू में तैनात उपरोक्त कर्मचारियों को आभार समाज सलाम पेश करता है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours