हरिद्वार की गूंज (24*7)

(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। ज्वालापुर में स्थित सरकारी गन्ना विकास समिति में किसानों ने गन्ना कांटा लगवाने को लेकर जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने सरकारी गन्ना विकास समिति के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बी कांटा इक्कड़ खुर्द, इक्कड़ कला में लगना था जो पिछले वर्ष भी लगा हुआ था। लेकिन विभाग की हटधर्मी के कारण बी कांंटा नहीं लगाया गया है। जिससे किसानों के सामने अपनी गन्ना फसल को लेकर विकराल संकट खड़ा हो गया है। वही ग्राम प्रधान हाजी मोहम्मद हारुन ने विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसान 60 वर्षों से लक्सर शुगर मिल को अपना गन्ना देते आ रहे हैं। लेकिन इस बार किसानों के साथ धोखाधड़ी और फर्जी साइन कर इस कांटे को दूसरी जगह लगवाया गया है। जो किसानों के साथ अन्याय हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं की जाती तो किसान उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours