HARIDWAR KI GUNJ
(रजत चौहान) हरिद्वार। आटो रिक्शा विक्रम टैम्पो महासंघ हरिद्वार ने शासन प्रशासन से कुछ महत्वपूर्ण मांगे रखी है, जिसमे की जो किराया सूची 10 वर्ष पूर्व घोषित की गयी थी, वो सूची ज्यों की त्यों है, जबकि तेल के दाम तीन गुणा तक बढ गये है, अगली सीट पर एक सवारी के ना बैठाने के आदेश जो पारित किये गये थे, लो वापस होने चाहिए अगली सीट पर एक सवारी के ना बैठने से शासन प्रशासन का कोई फायदा और कोई नुकसान नही है, हाँ चालको और मालिकों का नुकसान है, आटो रिक्शा इंश्योरेंस के रेट दिन प्रतिदिन बढते जा रहे है, इंश्योरेंस कम्पनी के द्वारा मालिको का उत्पीड़न किया जा रहा है, तथा रेट बढने से मालिकों को समस्या का सामना कर पड रहा है, पिछले कुछ समय से आटो विक्रम रिक्शा के लिए दूरी का बंधन समाप्त किया जाये सवारियों को टैम्पो बदलने मे समस्याओं का सामना करना पडता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours