HARIDWAR KI GUNJ
(अब्दुल सत्तार वरिष्ठ सम्पादक) हरिद्वार। हमारे उत्तराखंड की मित्र पुलिस के जज्बे को पूरा भारत जानता है, उत्तराखंड राज्य मे बडी ही बहादुरी से समाज की सेवा मे मगन है, ये हकीकत भी है, मित्र पुलिस पूरी कर्तव्य निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी निभा रही है, उत्तराखंड पुलिस मे तैनात कुछ पुलिस कर्मी ऐसे है, जिनके द्वारा मामलो को बडी ही निष्पक्षता से निपटाते देखा गया है, उनके काम करने का तरीके मित्रता वाला ही है, मित्रता के साथ न्याय को हासिल करते हुए इनको देखा गया है, और ज्यादातर पुलिस कर्मियों को इसी अनुसार अपने कार्यो को निष्पक्षता से करना चाहिए, जी हाँ ऐसे कुछ पुलिस कर्मियो को मै बहुत ही करीब से जानता हूँ, जिसमे ज्वालापुर कोतवाली के एस०एस०आई० संजीव थपरियाल, सब इंस्पेक्टर विकास रावत, सब इंस्पेक्टर संजीत कण्डारी, रेलवे चौकी प्रभारी नितेश शर्मा, कोन्सटेबल जसरूदीन, कोन्सटेबल अनुप शर्मा, रानीपुर कोतवाली मे तैनात सब इंस्पेक्टर आशीष शर्मा, चेतक पर तैनात पृथ्वी सिंह नेगी, बहादराबाद थाना प्रभारी मनोहर सिंह भण्डारी, सिडकुल थाना प्रभारी देवराज शर्मा, लक्ष्मण झूला चौकी मे तैनात सब इंस्पेक्टर कृपाल सिंह, देहरादून कोतवाली के एस०एस०आई० अशोक राठौड़, हरिद्वार बाईपास चौकी के सब इंस्पेक्टर विक्रम धामी, श्यामपुर थाना प्रभारी प्रदीप मिश्रा, यातायात प्रभारी हितेश कुमार, मायापुर चौकी में तैनात हीरा सिंह, सी०पी०यू० हरिद्वार के प्रभारी शिव प्रसाद डबराल, सब इंस्पेक्टर उमा दत्त सेमवाल, मीडिया प्रभारी जाहुल हसन आदि है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours