HARIDWAR KI GUNJ
(रजत चौहान) हरिद्वार। विगत दिनों देहरादून शहर में हुई दोपहिया वाहनों की चोरी के दृष्टिगत मासिक अपराध गोष्टी में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया, कि सभी अपने अपने स्तर से टीम बनाकर वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु sop तैयार कर वाहन चोरियों पर प्रभावी अंकुश लगाना सुनिश्चित करेंगे, तथा वाहन चोरी की घटनाओं का शीघ्र अति शीघ्र अनावरण कर प्रभावी कार्यवाही करेंगे। जिसके अनुपालन में थाना कोतवाली नगर पर वाहन चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु sop तैयार की गई जिसमें श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर, व co city महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक के कुशल निर्देशन में व0उप0निरी0 के नेतृत्व में एक एन्टी ऑटो थेफ़्ट टीम का गठन किया गया, टीम द्वारा पूर्व में हुई समस्त घटनाओ के घटना स्थलों को चिन्हित कर, वहा की सीसीटीवी चेक की गई, तथा वार वार घटना होने वाले स्थानों को चिन्हित किया गया, व पूर्व में वाहन चोरी में बंद हुए अभियुक्त गणो की जानकारी कर सत्यापन अभियान चलाया गया, तथा पूर्व में वाहन चोरी में संलिप्त पाए गए नाबालिकों के संबंध में भी जानकारी एकत्रित की गई, इसी क्रम में सूचना प्राप्त हुई, कि कल दिनाँक 21 जुलाई 2018 को श्री नाथीराम पोखरियाल नि0 ग्राम दिउली पोस्ट बड़ोपट्टी बड़ाकोट टिहरी गढ़वाल, रात्रि विश्राम के बाद सुबह 4.30 बजे वापस घर जाने को निकले थे कि जल संस्थान वाली गली मोहल्ला मालियान में पहुचे तो दो स्कूटी से 4 लड़को ने इन्हें रोककर डरा धमकाकर इनसे इनका मोबाइल व जेब से 800 रुपये लूट लिए, इस संबंध में चौकी लक्खीबाग पर अभियोग पंजीकृत कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, तथा वादी से गहन पूछताछ की गई तो वादी द्वारा बताया कि वह 4 लड़के थे , सब छोटी उम्र के थे उनमें दो कुछ 20- 22 साल के रहे होंगे, बाकी 16-17 साल उम्र के रहे होंगे, देखने मे दुबले पतले थे, कुछ चरसी टाइप के थे। इस जानकारी पर पूर्व में थाना कोतवाली पर वाहन चोरी में पकड़े गए कुछ नाबालिक लड़को की मोबाइल में तस्वीरों को दिखया गया तो इन तस्वीरों में से 3 तस्वीरो को पहचान कर बताया कि उन लड़कों में ये तीन लड़के भी थे। इस जानकारी पर उक्त तीनों की पुलिस टीम द्वारा तलाश प्रारम्भ की गई, इनके घरो पर दबिश दी गयी किन्तु यह नही मिले, उक्त की तलाश हेतु लोकल पुलिस सूत्रों को भी अवगत कराकर तलाश हेतु लगाया गया, तथा servillance की भी मदद ली गयी। इसी क्रम मे दिनाँक 22 जुलाई 2018 को जरिये पुलिस सूत्र जानकारी मिली कि जिन लड़को को आप तलाश कर रहे है वह चोरी की स्कूटी से डाट काली मंदिर से घूमकर वापस शहर की तरफ आ रहे हैं, इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम माता वाला बाग, सहारनपुर रोड पर चैकिंग प्रारम्भ की, कि कुछ देर बाद ही 3 स्कूटी पर 6 लड़के आते दिखाई दिए, जिनको मुखविर ने देखकर बताया कि यह वही लड़के है, इस पर नज़दीक आने पर जैसे ही रुकने का इशारा किया तो यह तेज़ी से कट मारते हुए भागने का प्रयास करने लगे, की तभी इनको बमुश्किल घेरकर पकड़ा गया, पूछताछ पर इनके द्वारा दिनाँक 21 जुलाई 2018 को लूट की घटना स्वीकार की गई व लूट का मोबाइल तथा इनके कब्जे से 3 स्कूटी चोरी की बरामद हुई एवम एक स्कूटी चोरी की, इनकी निशादेही पर isbt पार्किंग से बरामद की गई। इनमे से तीन नाबालिक बाल अपचारियों को पुलिस द्वारा सादे वस्त्रो में निगरानी में रखा गया, एवम तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। चूंकि तीन बाल अपचारी पूर्व में भी वाहन चोरी में लिप्त रहे हैं, इनकी बाल कल्याण बोर्ड द्वारा कॉउंसलिंग भी कराई गई थी, उसके बाद भी वाहन चोरी की घटनाये करते रहे व अब लूट की वारदात भी करने लगे हैं, निकट भबिष्य में इनके सुधार की गुंजाइश कम है, इनको जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह भेजने हेतु अनुरोध किया जाएगा, यदि ये बाहर छोड़े जाते हैं तो पुनः अपराध करते रहेंगे, अन्य 3 अभियुक्तो को मान0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।
*नाम पता अभियुक्तगण*
------------------------------------
1.राहुल उर्फ गुच्ची पुत्र चंद्र सिंह नि0 चक्खु मोहल्ला इंद्रा कॉलोनी देहरादून। उम्र 19 वर्ष ।
2. सत्यम पुत्र राजकुमार उर्फ राजपाल नि0 92/1 इंद्रा कॉलोनी चक्खुमोहल्ला,देहरादून। उम्र 18 वर्ष ।
3. कुलदीप उर्फ कुल्लू पुत्र सतनाम सिंह नि0 108 कांवली रोड, देहरादून। उम्र करीब 18 वर्ष।
4. 3 अन्य बाल अपचारी।
*बरामदगी का विवरण*
-----------------------------------
1. एक मोबाइल व 800 रुपये नगद संबंधित मु0अ0स0 351/18 धारा 392/411 ipc चलानी कोतवाली नगर, देहरादून।
2. एक स्कूटी एक्टिवा no.UK07 W 4636 संबंधित मु0अ0स0 350/18 धारा 379/411 ipc चलानी कोतवाली नगर, देहरादून।
3. एक स्कूटी एक्टिवा no. UK07 BD 6589 संबंधित धारा 41/102 Crpc चलानी थाना कोतवाली नगर, देहरादून।
4. एक स्कूटी एक्टिवा no. UK07 AB 8314 संबंधित मु0अ0स0 352/18 धारा 379/411 ipc चलानी कोतवाली नगर, देहरादून।
5. एक स्कूटी एक्टिवा no. UA07 T 2424 संबंधित धारा 41/102 Crpc चलानी कोतवाली नगर, देहरादून।
*कुल बरामदगी कीमती करीब 2 लाख 50 हज़ार रुपये*
*पूछताछ के विवरण*
-------------------------------
पूछताछ पर अभियुक्त गणो व बाल अपचारियों ने बताया कि यह सब आस पास के रहने वाले हैं, तथा सभी ने लगभग बीच मे ही पढ़ाई छोड़ दी है, इनमे मुख्य अभियुक्त बाल अपचारी है, जिसने सभी को इकठ्ठा किया, इनमे से तीन बाल अपचारी पूर्व में भी दिनाँक 24 जून 2018 को कोतवाली नगर, देहरादून में पकड़े गए थे जिनके कब्जे से 2 स्कूटी व एक मोटर साईकल बरामद की गई थी, उसके बाद मुख्य बाल अपचारी व एक अन्य बाल अपचारी, अभियुक्त राहुल उर्फ गुच्ची के साथ jcb पर काम करने हरियाणा चला गया था, अभी 3 -4 दिन पहले ही हरियाणा से वापस आकर सबको इकट्ठा किया और पुनः स्कूटी चोरी के काम मे लग गए , इन्होंने एक स्कूटी हरियाणा जाने से पूर्व चक्खुमोहल्ला से चोरी की थी जिसको isbt पार्किंग पर खड़ा करके चले गए थे, और बाकी अभी 3 स्कूटी हरियाणा से आने के बाद, चोरी की जिसमे दो स्कूटी करीब तीन दिन पहले चक्खुमोहल्ला से चोरी की उसके बाद दिनाँक 20 जुलाई की रात्रि को इनमे से चार लोग उन्ही स्कूटी से डांट काली मां के जागरण में गए थे वहाँ से जब ये 21 जुलाई की सुबह 4-5 बजे वापस आ रहे थे तब इन्होंने जल संस्थान वाली गली मालियान मोहल्ले में एक व्यक्ति को अकेला जाते देख उसको जबरदस्ती रोककर डराधामकाकर उसका मोबाइल और पैसे लूट कर ले गए थे, चूकि इसमे इनको कुछ ज्यादा रुपया नही मिल पाया तो अपने दो साथियों को भी बुलाकर यह सब और घटना की फिराक में घूमते हुए मालवीय रोड लक्मन चौक पर पहुचे यहां पर से एक स्कूटी चोरी करके ले गए, चोरी की गाड़ी से ये लोग पहले घुमतें फिरते है और उसके बाद बेच देते हैं। इनको घूमने का बहुत शौक है, घूमने फिरने, व नशे का शोक रखने मे अधिक खर्च होने के कारण अधिक पैसे की जरूरत होने पर चोरी व लूट जैसी बारदात करते हैं। इनके द्वारा चोरी की गाड़ी खरीदने वालो कें सम्बन्ध में जानकारी दी गयी है, प्राप्त तथ्यों का गहनता से परीक्षण/विश्लेषण कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
*अपराध का तरीका*
------------------------------
अभियुक्तो द्वारा विशेषकर सुबह के समय इकट्ठे होकर मोहल्लों में घुमतें हुए अकेले व्यक्ति को देखकर सुनसान जगह पर उसका कीमती सामान व नकदी आदि लूट लेना व गलियो/रास्ते आदि पर खड़ी लावारिश दो पहिया वाहनों को अपने पास रखी चाबी से खोलकर चोरी कर ले जाना, चोरी की गाड़ियों से खूब घूमना, फिर उनको बेच देना।
*पुलिस टीम*
---------------------
1.Sho श्री बी0बी0डी0 जुयाल
2.व0उप0निरीक्षक अशोक राठौड़
3.उ0निरी0 जितेंद्र सिंह, प्रभारी चौकी लक्मन चौक
4.उ0निरी0 प्रदीप रावत, प्रभारी चौकी लक्खीबाग
5. उ0निरी0 अनिरुद्ध कोटियाल
6. कानि0 प्रदीप, बारु सिंह, तेग सिंह, गजेंद्र, रविशंकर, नवीन
7.साइबर सपोर्ट कानि0 प्रमोद, आशीष sog देहरादून।
*आपराधिक इतिहास*
---------------------------------
1. मु0अ0स0 294/18 धारा 379,411 ipc कोतवाली नगर देहरादून।B
2. मु0अ0स0 274/18 धारा 379,411 ipc कोतवाली नगर देहरादून
3. मु0अ0स0 295/18 धारा 379,411 ipc कोतवाली नगर देहरादून।
4.मु0अ0स0 350/18 धारा 379/411 ipc चलानी कोतवाली नगर, देहरादून।
5.मु0अ0स0 352/18 धारा 379/411 ipc चलानी कोतवाली नगर, देहरादून।
6.मु0अ0स0 351/18 धारा 392/411 ipc चलानी कोतवाली नगर देहरादून।
(रजत चौहान) हरिद्वार। विगत दिनों देहरादून शहर में हुई दोपहिया वाहनों की चोरी के दृष्टिगत मासिक अपराध गोष्टी में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया, कि सभी अपने अपने स्तर से टीम बनाकर वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु sop तैयार कर वाहन चोरियों पर प्रभावी अंकुश लगाना सुनिश्चित करेंगे, तथा वाहन चोरी की घटनाओं का शीघ्र अति शीघ्र अनावरण कर प्रभावी कार्यवाही करेंगे। जिसके अनुपालन में थाना कोतवाली नगर पर वाहन चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु sop तैयार की गई जिसमें श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर, व co city महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक के कुशल निर्देशन में व0उप0निरी0 के नेतृत्व में एक एन्टी ऑटो थेफ़्ट टीम का गठन किया गया, टीम द्वारा पूर्व में हुई समस्त घटनाओ के घटना स्थलों को चिन्हित कर, वहा की सीसीटीवी चेक की गई, तथा वार वार घटना होने वाले स्थानों को चिन्हित किया गया, व पूर्व में वाहन चोरी में बंद हुए अभियुक्त गणो की जानकारी कर सत्यापन अभियान चलाया गया, तथा पूर्व में वाहन चोरी में संलिप्त पाए गए नाबालिकों के संबंध में भी जानकारी एकत्रित की गई, इसी क्रम में सूचना प्राप्त हुई, कि कल दिनाँक 21 जुलाई 2018 को श्री नाथीराम पोखरियाल नि0 ग्राम दिउली पोस्ट बड़ोपट्टी बड़ाकोट टिहरी गढ़वाल, रात्रि विश्राम के बाद सुबह 4.30 बजे वापस घर जाने को निकले थे कि जल संस्थान वाली गली मोहल्ला मालियान में पहुचे तो दो स्कूटी से 4 लड़को ने इन्हें रोककर डरा धमकाकर इनसे इनका मोबाइल व जेब से 800 रुपये लूट लिए, इस संबंध में चौकी लक्खीबाग पर अभियोग पंजीकृत कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, तथा वादी से गहन पूछताछ की गई तो वादी द्वारा बताया कि वह 4 लड़के थे , सब छोटी उम्र के थे उनमें दो कुछ 20- 22 साल के रहे होंगे, बाकी 16-17 साल उम्र के रहे होंगे, देखने मे दुबले पतले थे, कुछ चरसी टाइप के थे। इस जानकारी पर पूर्व में थाना कोतवाली पर वाहन चोरी में पकड़े गए कुछ नाबालिक लड़को की मोबाइल में तस्वीरों को दिखया गया तो इन तस्वीरों में से 3 तस्वीरो को पहचान कर बताया कि उन लड़कों में ये तीन लड़के भी थे। इस जानकारी पर उक्त तीनों की पुलिस टीम द्वारा तलाश प्रारम्भ की गई, इनके घरो पर दबिश दी गयी किन्तु यह नही मिले, उक्त की तलाश हेतु लोकल पुलिस सूत्रों को भी अवगत कराकर तलाश हेतु लगाया गया, तथा servillance की भी मदद ली गयी। इसी क्रम मे दिनाँक 22 जुलाई 2018 को जरिये पुलिस सूत्र जानकारी मिली कि जिन लड़को को आप तलाश कर रहे है वह चोरी की स्कूटी से डाट काली मंदिर से घूमकर वापस शहर की तरफ आ रहे हैं, इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम माता वाला बाग, सहारनपुर रोड पर चैकिंग प्रारम्भ की, कि कुछ देर बाद ही 3 स्कूटी पर 6 लड़के आते दिखाई दिए, जिनको मुखविर ने देखकर बताया कि यह वही लड़के है, इस पर नज़दीक आने पर जैसे ही रुकने का इशारा किया तो यह तेज़ी से कट मारते हुए भागने का प्रयास करने लगे, की तभी इनको बमुश्किल घेरकर पकड़ा गया, पूछताछ पर इनके द्वारा दिनाँक 21 जुलाई 2018 को लूट की घटना स्वीकार की गई व लूट का मोबाइल तथा इनके कब्जे से 3 स्कूटी चोरी की बरामद हुई एवम एक स्कूटी चोरी की, इनकी निशादेही पर isbt पार्किंग से बरामद की गई। इनमे से तीन नाबालिक बाल अपचारियों को पुलिस द्वारा सादे वस्त्रो में निगरानी में रखा गया, एवम तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। चूंकि तीन बाल अपचारी पूर्व में भी वाहन चोरी में लिप्त रहे हैं, इनकी बाल कल्याण बोर्ड द्वारा कॉउंसलिंग भी कराई गई थी, उसके बाद भी वाहन चोरी की घटनाये करते रहे व अब लूट की वारदात भी करने लगे हैं, निकट भबिष्य में इनके सुधार की गुंजाइश कम है, इनको जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह भेजने हेतु अनुरोध किया जाएगा, यदि ये बाहर छोड़े जाते हैं तो पुनः अपराध करते रहेंगे, अन्य 3 अभियुक्तो को मान0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।
*नाम पता अभियुक्तगण*
------------------------------------
1.राहुल उर्फ गुच्ची पुत्र चंद्र सिंह नि0 चक्खु मोहल्ला इंद्रा कॉलोनी देहरादून। उम्र 19 वर्ष ।
2. सत्यम पुत्र राजकुमार उर्फ राजपाल नि0 92/1 इंद्रा कॉलोनी चक्खुमोहल्ला,देहरादून। उम्र 18 वर्ष ।
3. कुलदीप उर्फ कुल्लू पुत्र सतनाम सिंह नि0 108 कांवली रोड, देहरादून। उम्र करीब 18 वर्ष।
4. 3 अन्य बाल अपचारी।
*बरामदगी का विवरण*
-----------------------------------
1. एक मोबाइल व 800 रुपये नगद संबंधित मु0अ0स0 351/18 धारा 392/411 ipc चलानी कोतवाली नगर, देहरादून।
2. एक स्कूटी एक्टिवा no.UK07 W 4636 संबंधित मु0अ0स0 350/18 धारा 379/411 ipc चलानी कोतवाली नगर, देहरादून।
3. एक स्कूटी एक्टिवा no. UK07 BD 6589 संबंधित धारा 41/102 Crpc चलानी थाना कोतवाली नगर, देहरादून।
4. एक स्कूटी एक्टिवा no. UK07 AB 8314 संबंधित मु0अ0स0 352/18 धारा 379/411 ipc चलानी कोतवाली नगर, देहरादून।
5. एक स्कूटी एक्टिवा no. UA07 T 2424 संबंधित धारा 41/102 Crpc चलानी कोतवाली नगर, देहरादून।
*कुल बरामदगी कीमती करीब 2 लाख 50 हज़ार रुपये*
*पूछताछ के विवरण*
-------------------------------
पूछताछ पर अभियुक्त गणो व बाल अपचारियों ने बताया कि यह सब आस पास के रहने वाले हैं, तथा सभी ने लगभग बीच मे ही पढ़ाई छोड़ दी है, इनमे मुख्य अभियुक्त बाल अपचारी है, जिसने सभी को इकठ्ठा किया, इनमे से तीन बाल अपचारी पूर्व में भी दिनाँक 24 जून 2018 को कोतवाली नगर, देहरादून में पकड़े गए थे जिनके कब्जे से 2 स्कूटी व एक मोटर साईकल बरामद की गई थी, उसके बाद मुख्य बाल अपचारी व एक अन्य बाल अपचारी, अभियुक्त राहुल उर्फ गुच्ची के साथ jcb पर काम करने हरियाणा चला गया था, अभी 3 -4 दिन पहले ही हरियाणा से वापस आकर सबको इकट्ठा किया और पुनः स्कूटी चोरी के काम मे लग गए , इन्होंने एक स्कूटी हरियाणा जाने से पूर्व चक्खुमोहल्ला से चोरी की थी जिसको isbt पार्किंग पर खड़ा करके चले गए थे, और बाकी अभी 3 स्कूटी हरियाणा से आने के बाद, चोरी की जिसमे दो स्कूटी करीब तीन दिन पहले चक्खुमोहल्ला से चोरी की उसके बाद दिनाँक 20 जुलाई की रात्रि को इनमे से चार लोग उन्ही स्कूटी से डांट काली मां के जागरण में गए थे वहाँ से जब ये 21 जुलाई की सुबह 4-5 बजे वापस आ रहे थे तब इन्होंने जल संस्थान वाली गली मालियान मोहल्ले में एक व्यक्ति को अकेला जाते देख उसको जबरदस्ती रोककर डराधामकाकर उसका मोबाइल और पैसे लूट कर ले गए थे, चूकि इसमे इनको कुछ ज्यादा रुपया नही मिल पाया तो अपने दो साथियों को भी बुलाकर यह सब और घटना की फिराक में घूमते हुए मालवीय रोड लक्मन चौक पर पहुचे यहां पर से एक स्कूटी चोरी करके ले गए, चोरी की गाड़ी से ये लोग पहले घुमतें फिरते है और उसके बाद बेच देते हैं। इनको घूमने का बहुत शौक है, घूमने फिरने, व नशे का शोक रखने मे अधिक खर्च होने के कारण अधिक पैसे की जरूरत होने पर चोरी व लूट जैसी बारदात करते हैं। इनके द्वारा चोरी की गाड़ी खरीदने वालो कें सम्बन्ध में जानकारी दी गयी है, प्राप्त तथ्यों का गहनता से परीक्षण/विश्लेषण कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
*अपराध का तरीका*
------------------------------
अभियुक्तो द्वारा विशेषकर सुबह के समय इकट्ठे होकर मोहल्लों में घुमतें हुए अकेले व्यक्ति को देखकर सुनसान जगह पर उसका कीमती सामान व नकदी आदि लूट लेना व गलियो/रास्ते आदि पर खड़ी लावारिश दो पहिया वाहनों को अपने पास रखी चाबी से खोलकर चोरी कर ले जाना, चोरी की गाड़ियों से खूब घूमना, फिर उनको बेच देना।
*पुलिस टीम*
---------------------
1.Sho श्री बी0बी0डी0 जुयाल
2.व0उप0निरीक्षक अशोक राठौड़
3.उ0निरी0 जितेंद्र सिंह, प्रभारी चौकी लक्मन चौक
4.उ0निरी0 प्रदीप रावत, प्रभारी चौकी लक्खीबाग
5. उ0निरी0 अनिरुद्ध कोटियाल
6. कानि0 प्रदीप, बारु सिंह, तेग सिंह, गजेंद्र, रविशंकर, नवीन
7.साइबर सपोर्ट कानि0 प्रमोद, आशीष sog देहरादून।
*आपराधिक इतिहास*
---------------------------------
1. मु0अ0स0 294/18 धारा 379,411 ipc कोतवाली नगर देहरादून।B
2. मु0अ0स0 274/18 धारा 379,411 ipc कोतवाली नगर देहरादून
3. मु0अ0स0 295/18 धारा 379,411 ipc कोतवाली नगर देहरादून।
4.मु0अ0स0 350/18 धारा 379/411 ipc चलानी कोतवाली नगर, देहरादून।
5.मु0अ0स0 352/18 धारा 379/411 ipc चलानी कोतवाली नगर, देहरादून।
6.मु0अ0स0 351/18 धारा 392/411 ipc चलानी कोतवाली नगर देहरादून।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours