HARIDWAR KI GUNJ
(अब्दुल सत्तार वरिष्ठ सम्पादक) हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 560/18 धारा 147/148/ 323/452/506/307/120 बी आईपीसी से संबंधित वांछित अभियुक्त अकबर खान पुत्र अनवर खान निवासी अहबाब नगर ज्वालापुर को आज दिनांक 23-07-2018 को रानीपुर झाल के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिस के कब्जे से उपरोक्त मुकदमे से संबंधित पिस्टल बरामद हुआ, अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है, आपको ज्ञात होगा कि पीडित के कार्यालय मे घुस कर अकबर खान ने फायर कर दिया था, पीडित पक्ष के हाथ पर गोली लगी थी, ये घटना सी०सी०टी० वी० मे कैद हो गयी थी, और सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रही थी, फोटो मे अकरम खान को कोतवाली मे पकडे हुए, एस० एस०आई०श्री संजीव थपरियाल और एक पुलिस कर्मी।
(अब्दुल सत्तार वरिष्ठ सम्पादक) हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 560/18 धारा 147/148/ 323/452/506/307/120 बी आईपीसी से संबंधित वांछित अभियुक्त अकबर खान पुत्र अनवर खान निवासी अहबाब नगर ज्वालापुर को आज दिनांक 23-07-2018 को रानीपुर झाल के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिस के कब्जे से उपरोक्त मुकदमे से संबंधित पिस्टल बरामद हुआ, अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है, आपको ज्ञात होगा कि पीडित के कार्यालय मे घुस कर अकबर खान ने फायर कर दिया था, पीडित पक्ष के हाथ पर गोली लगी थी, ये घटना सी०सी०टी० वी० मे कैद हो गयी थी, और सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रही थी, फोटो मे अकरम खान को कोतवाली मे पकडे हुए, एस० एस०आई०श्री संजीव थपरियाल और एक पुलिस कर्मी।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours