HARIDWAR KI GUNJ
(अब्दुल सत्तार-वरिष्ठ सम्पादक) हरिद्वार। मुस्लिम समाज मे अब धीरे धीरे शिक्षा की अलख जगती जा रही है, मुस्लिम समाज मे अब शिक्षित नोजवान अपने समाज का नेतृत्व करते नजर आ रहे है, जी हाँ हम बात कर रहे है, एक ऐसे ही नोजवान समाज सेवी की जिसने युवा राजनीति के माध्यम से समाज की समस्याओ को संघर्ष के माध्यम से हल कराया है, वर्ष-2010 से समाज सेवा करते चले आ रहे, और युवा राजनीति मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराते चले आ रहे है, स्कूली समय से देश व समाज के लिए समर्पित है, तथा छात्र राजनीति से लेकर बिरला टायर्स मे मजदूरो के हक की लडाई 4- वर्षो तक संघर्ष किया, देश व समाज तथा गरीबो के हित की लडाई निरन्तर लडते चले आए, तथा छोटी सी उम्र मे ही हरिद्वार की युवा राजनीति के चमकते सितारे बन गये, जी हाँ बात कर रहे है, कर्मठ, जुझारू, कर्तव्य निष्ठ, विनम्र, सहनशील, मधुर वाणी के युवा नेता और समाज सेवी अथर अंसारी की ये वो नाम जो किसी परिचय का मोहताज नही है, युवा अथर अंसारी को जो आज समाज जानता है, ये उनकी समाज के हर समुदाय के प्रति सहानुभूति का ही फल है, आज ज्वालापुर के सर्व समाज मे अपनी अच्छाई के कारण प्रसिद्ध युवा अथर अंसारी अपनी मेहनत और लगन और देश व समाज के प्रति चिन्ता कारण यहाँ पहुँचे है, पीडित गरीब लोगो की समस्या को हल कराने के लिए हर समय तैयार रहते है, आज सर्व समाज को खासकर मुस्लिम समाज को युवा अथर अंसारी जैसे दबंग, निडर युवाओ की जरूरत है, हरिद्वार की गूंज के वरिष्ठ सम्पादक द्वारा पूछने पर युवा अथर अंसारी ने बताया कि छात्र जीवन से ही देश व समाज और गरीबो के हक के लिए लडने की प्रेरणा किताबों से मिली, और तब ही से युवा अथर अंसारी ने देश व समाज तथा गरीबो के हित की लडाई लडने का काम करते चले आ रहे है, लेकिन युवा अथर अंसारी जी ने राजनीति के गिरते स्तर पर चिंता व्यक्त की, और समाज से अपील की के शिक्षित बने एक बने नेक बने।
जय हिन्द
(अब्दुल सत्तार-वरिष्ठ सम्पादक) हरिद्वार। मुस्लिम समाज मे अब धीरे धीरे शिक्षा की अलख जगती जा रही है, मुस्लिम समाज मे अब शिक्षित नोजवान अपने समाज का नेतृत्व करते नजर आ रहे है, जी हाँ हम बात कर रहे है, एक ऐसे ही नोजवान समाज सेवी की जिसने युवा राजनीति के माध्यम से समाज की समस्याओ को संघर्ष के माध्यम से हल कराया है, वर्ष-2010 से समाज सेवा करते चले आ रहे, और युवा राजनीति मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराते चले आ रहे है, स्कूली समय से देश व समाज के लिए समर्पित है, तथा छात्र राजनीति से लेकर बिरला टायर्स मे मजदूरो के हक की लडाई 4- वर्षो तक संघर्ष किया, देश व समाज तथा गरीबो के हित की लडाई निरन्तर लडते चले आए, तथा छोटी सी उम्र मे ही हरिद्वार की युवा राजनीति के चमकते सितारे बन गये, जी हाँ बात कर रहे है, कर्मठ, जुझारू, कर्तव्य निष्ठ, विनम्र, सहनशील, मधुर वाणी के युवा नेता और समाज सेवी अथर अंसारी की ये वो नाम जो किसी परिचय का मोहताज नही है, युवा अथर अंसारी को जो आज समाज जानता है, ये उनकी समाज के हर समुदाय के प्रति सहानुभूति का ही फल है, आज ज्वालापुर के सर्व समाज मे अपनी अच्छाई के कारण प्रसिद्ध युवा अथर अंसारी अपनी मेहनत और लगन और देश व समाज के प्रति चिन्ता कारण यहाँ पहुँचे है, पीडित गरीब लोगो की समस्या को हल कराने के लिए हर समय तैयार रहते है, आज सर्व समाज को खासकर मुस्लिम समाज को युवा अथर अंसारी जैसे दबंग, निडर युवाओ की जरूरत है, हरिद्वार की गूंज के वरिष्ठ सम्पादक द्वारा पूछने पर युवा अथर अंसारी ने बताया कि छात्र जीवन से ही देश व समाज और गरीबो के हक के लिए लडने की प्रेरणा किताबों से मिली, और तब ही से युवा अथर अंसारी ने देश व समाज तथा गरीबो के हित की लडाई लडने का काम करते चले आ रहे है, लेकिन युवा अथर अंसारी जी ने राजनीति के गिरते स्तर पर चिंता व्यक्त की, और समाज से अपील की के शिक्षित बने एक बने नेक बने।
जय हिन्द
Post A Comment:
0 comments so far,add yours