HARIDWAR KI GUNJ
(अब्दुल सत्तार-वरिष्ठ सम्पादक) हरिद्वार। जन सेवा युवा समिति ने आज 44 वे चरण के तहत सफाई रविवार के रूप मे अलकनंदा बिरला घाट पर सफाई करके अपने अभियान को पूरा किया, इसके तहत जन सेवा युवा समिति के जन सेवको ने दिलो जान से गंगा के घाट की सफाई करते नजर आए, और साथ ही साथ जन सेवको ने ये प्रण भी लिया कि, हम कावड मेले के तहत आने वाले श्रद्धालुओं को भी सफाई के लिए जागरूक व प्रेरित करके गंगा माँ के प्रति अपनी श्रद्धा और निष्ठा को पूरा करेगें, तथा लोगो को भी गंगा माँ के प्रति ये बताने का प्रयास करेंगे कि माँ गंगा हमे एक वरदान के रूप मे मिली हुई है, लेकिन हमारे लिए शर्म की बात है, कि जिस जगह हम अपने पापो को धोने आते है, और पूण्य कमाने आते है, वही पर गन्दगी फैलाकर चले जाते है, क्या यही हमारी आस्था है, जन्म देने वाली माँ की हम कितनी इज्जत करते है और ज्यादा से ज्यादा सेवा करने का प्रयास करते है, तो गंगा माँ की इज्जत और सेवा क्यों नही करते है, क्या यही हमारी सभ्यता और संस्कृति है, यदि गंगा माँ और दूसरी नहरो का अस्तित्व ही खतरे मे पड गया तो सम्पूर्ण मानव जाति मे आहाकार मच जायेगा, ये सभी बाते हरिद्वार की गूंज को समिति के नोजवान अध्यक्ष विकास कुमार ने कही इसके तहत सफाई अभियान में मुख्य रूप से शामिल अनिल ठाकुर, विष्णु ठाकुर, विष्णु अरोड़ा, आकाश तिवारी, शुभम गुप्ता, शुभम दीवान, सूरज भारती, शंकर शर्मा, संजय चौधरी, राहुल कश्यप, महेंद्र सिंह रावत, सचिन चौहान, प्रदीप सिंह, सोनी सिंह, रुचि सूर्यवंशी, अनिशा त्रिवाल आदि।
(अब्दुल सत्तार-वरिष्ठ सम्पादक) हरिद्वार। जन सेवा युवा समिति ने आज 44 वे चरण के तहत सफाई रविवार के रूप मे अलकनंदा बिरला घाट पर सफाई करके अपने अभियान को पूरा किया, इसके तहत जन सेवा युवा समिति के जन सेवको ने दिलो जान से गंगा के घाट की सफाई करते नजर आए, और साथ ही साथ जन सेवको ने ये प्रण भी लिया कि, हम कावड मेले के तहत आने वाले श्रद्धालुओं को भी सफाई के लिए जागरूक व प्रेरित करके गंगा माँ के प्रति अपनी श्रद्धा और निष्ठा को पूरा करेगें, तथा लोगो को भी गंगा माँ के प्रति ये बताने का प्रयास करेंगे कि माँ गंगा हमे एक वरदान के रूप मे मिली हुई है, लेकिन हमारे लिए शर्म की बात है, कि जिस जगह हम अपने पापो को धोने आते है, और पूण्य कमाने आते है, वही पर गन्दगी फैलाकर चले जाते है, क्या यही हमारी आस्था है, जन्म देने वाली माँ की हम कितनी इज्जत करते है और ज्यादा से ज्यादा सेवा करने का प्रयास करते है, तो गंगा माँ की इज्जत और सेवा क्यों नही करते है, क्या यही हमारी सभ्यता और संस्कृति है, यदि गंगा माँ और दूसरी नहरो का अस्तित्व ही खतरे मे पड गया तो सम्पूर्ण मानव जाति मे आहाकार मच जायेगा, ये सभी बाते हरिद्वार की गूंज को समिति के नोजवान अध्यक्ष विकास कुमार ने कही इसके तहत सफाई अभियान में मुख्य रूप से शामिल अनिल ठाकुर, विष्णु ठाकुर, विष्णु अरोड़ा, आकाश तिवारी, शुभम गुप्ता, शुभम दीवान, सूरज भारती, शंकर शर्मा, संजय चौधरी, राहुल कश्यप, महेंद्र सिंह रावत, सचिन चौहान, प्रदीप सिंह, सोनी सिंह, रुचि सूर्यवंशी, अनिशा त्रिवाल आदि।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours