(रजत चौहान) हरिद्वार। सोमवार को जिलाधिकारी श्री दीपक रावत की अध्यक्षता में आयोजित जनता मिलन में कुल 74 शिकायतें पंजिकृत हुई। अधिकांश शिकायतों को निस्तारण जनता मिलन में विभागीय अधिकारियों के माध्यम से कराया गया। कमला रावत निवासी शिवालिक नगर ने शराबी पुत्र से सुरक्षा प्रदान किये जाने की मांग जिलाधिकारी से की। जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकाारियों को महिला के द्वारा मारपीट की शिकायत पर तत्काल पुत्र की विरूद्ध कार्रवाई के आदेश किये। साथ ही एसडीएम द्वारा पुत्र पर भरण पोषण का केस के लिए निर्देश दिये। दिनेश निवासी श्यामपुर ने 2005 में दिये गये आवसीय पट्टे की जमीन लेखपाल द्वारा पैमाईश न किये जाने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने सम्बंधित लेखपाल को उपस्थित हो वास्तविक स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिये। कटारपुर निवासी रोहिताश्व ने अपनी भूमि पर खनन माफियाओं द्वारा जबरन अवैध खनन किये जाने की शिकायत जिलाधिकारी से की। जिलाधिकारी ने खनन कर रहे लोगों की नामजद एफआईआर कराये जाने के निदेश दिये। छात्रा शलिनी सैनी द्वारा निर्धन निकेतन विद्यालय में पढ़ रही अपनी छोटी बहन के दाखिले के समय जमा की गयी फीस दाखिला न कराने पर वापस दिलाने की मांग जिलाधिकारी से की। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को कल शाम 05 बजे तक विद्यालय प्रबंधन से फीस के रूप् में दी गयी सारी रकम वापस करा दिये जाने के निर्देश दिये। यदि विद्यालय फीस वापस नहीं करता है तो एफआईआर दर्ज करायी जाये।
थ्कसान जगदीश प्रसाद ने परिवार के साथ खोले जाने के कारण पारिवारिक जमीन का बंटवारे में आ रही समस्या का निस्तारण करने की मांग की। डीएम ने एसडीएम कोर्ट में चल रहे उक्त वाद का निस्तारण तीन माह के भीतर कर बंटवारा केस डिस्पोज किये जाने के निदेश दिये। हनीफ निवासी हरजौली जट ने सामुदायिक कब्रिस्तान से होकर जाने वाली पीडब्ल्यूडी की प्रस्तावित सड़क को रोके जाने की मांग की। डीएम ने कहा कि धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए सड़क को कब्रिस्तान से नहीं गुजारा जायेगा।
इकबालपुर के किसानों ने जिलाधिकारी को अपनी मांगो के सम्बंध में एक ज्ञापन सौंपा। किसानो की प्रमुख मांग 31 जनवरी 2018 से अब तक का बकाया भुगतान मिल से कराने की मांग की। डीएम ने किसानो को आश्वस्त किया कि मिल में पड़े माल की कीमत के हिसाब से वह किसानों का भुगतान करायेंगे। शेष विभागीय जानकारी के साथ सहायक गन्ना आयुक्त को उपस्थित होने के निर्देश दिये। सरकार के निर्देश पर सप्ताह में एक बार होने वाले जनता मिलन में अनुपस्थित रहने पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रिजनल आॅफिसर प्रदीप कुमार जोशी को प्रतिकूल प्रविष्टि तथा वेतन आहरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगायी। श्यामपुर निवासी सुरेंद्र ने 2015 कंरट लगने से हुई भंैस की मौत पर अभी तक मुआवजा न मिलने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने भैंस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट देख अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग को मुआवजा राशि दिये जाने के निर्देश दिये। बबलू सिंह ने गांव में प्रधानों द्वारा खुली बैठकों के आयोजन न किये जाने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने अपने लिखित आदेश जारी कर समस्त ग्राम प्रधानो को खुली बैठकों के आयोजन की हर बार की फोटो जिलाधिकारी कार्यालय मेें उपलब्ध कराने की बात कही। इसके अतिरिक्त विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, आवास योजना, शौचालय बनाये जाने, तालाबों तथा सरकारी जमीनों पर कब्जों सम्बंधि शिकायतों का निस्तारण जिलाधिकारी ने किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ललित नारायण मिश्र, सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours