HARIDWAR KI GUNJ
(रजत चौहान) देहरादून। उत्तराखंड पुलिस द्वारा दिनांक 01 मई 2018 से 20 जुलाई 2018 तक लावारिस शवों तथा गुमशुदाओं के मिलान हेतु Shri Ashok Kumar IPS ADG Law & Order के निर्देशन में #ऑपरेशन_शिनाख्त अभियान चलाया। राज्य के गुमशुदा एवं अज्ञात शवों की जानकारी आम जनता तक पहुंचाये जाने हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया गया। टीमों के कठिन परिश्रम, लगन व मेहनत से “ऑपरेशन शिनाख्त अभियान” में कुल 68 (उत्तराखण्ड-42 व अन्य राज्य-26) अज्ञात शवों की शिनाख्त की गयी है। इसके अतिरिक्त अभियान के अन्तर्गत कुल 424 गुमशुदा लोगों को बरामद किया गया है। श्री अनिल के0 रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने कहा कि पुलिस के दायित्व विशेष रुप से शान्ति व्यवस्था, अपराध नियन्त्रण आदि हैं, जिसमें अधिकारी/कर्मचारी व्यस्थ रहते हैं। इसके बीच एकाग्रता रखते हुए इस महत्तवपूर्ण विषय पर कार्य करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। इस प्रकार के कार्यों से पुलिस का मानवीय चेहरा भी सामने आता है, इसलिए समय-समय पर हम ऐसे अभियान चलाते हैं। ऑपरेशन शिनाख्त और गुमशुदाओं की तलाश करना इन दोनों विषयों पर यह एक अभियान चलाया गया था। मुझे बड़ी खुशी है कि पुलिस ने अपना कार्य बड़ी लगन और मेहनत से किया है, साथ ही इसमें जिन अधिकारियों/कर्मचारियों ने कार्य किया है, मैं उनको बधाई देता हूँ।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours