हरिद्वार की गूंज (24*7)

(इमरान देशभक्त) रुड़की। नगर निगम द्वारा कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर नगर निगम क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइज का कार्य तेजी से प्रारंभ कर दिया गया है।मेयर गौरव गोयल तथा नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 कोरोना के कई राज्यों में पुनः तेजी पकड़ने के मामले को देखते हुए संक्रमित बीमारी से बचाव के लिए नगर निगम ने कठोर कदम उठाए हैं, जिसके तहत सैनिटाइज का कार्य सार्वजनिक स्थलों, बस स्टैंड एवं चौराहों पर पुनः शुरू कर दिया गया है।उन्होंने कहा कि क्योंकि यह बीमारी गंभीर रूप धारण कर चुकी है।लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं।देश में बड़ी संख्या में इससे लोगों की जानें भी गई है, जिससे बचाव के लिए नगर निगम की ओर से लगातार सेनीटाइज का छिड़काव,मास्क वितरण तथा अन्य जागरूकता कार्यक्रम समय-समय पर चलाए गए हैं।इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए एक बार फिर से सैनिटाइज का कार्य शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours