हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। ग्राम पंचायत टिहरी डोब नगर में क्षेत्रीय विधायक स्वामी यतीश्वरानंद द्वारा सामुदायिक केंद्र व पंचायत घर के प्रांगण में लैंड स्केपिग (गार्डन) के कार्य का लोकार्पण किया गया। यह कार्य ग्राम प्रधान टिहरी डोब नगर सुनीता बलवंत पंवार द्वारा अपनी निधि से करवाया गया है। साथ ही विधायक द्वारा भी यहां पर विधायक निधि से लाकिग टायल लगवाने का भी शुभारंभ किया गया। विधायक यतीश्वरानंद द्वारा बताया गया कि ऐसे गार्डन प्रत्येक पंचायत में प्रधानों द्वारा बनवाया जाना चाहिए जिससे वातावरण सही रहे।उन्होंने कहा कि प्रधान सुनीता द्वारा बहुत अच्छा कार्य किया गया है। स्थानीय नागरिकों को अब इसकी रखरखाव भी सही तरह से करना चाहिए। हरिद्वार ग्रामीण विधायक ने कहा कि प्रधान सुनीता बलवंत पंवार ने अपने कार्यकाल में इस पंचायत के लिये अनेक सराहनीय कार्य किये हैं, जिनके लिये उन्हें लम्बे समय तक याद किया जायेगा। मॉडल पंचायत बनने के कारण इस पंचायत को देखने बहार से अन्य ग्राम प्रधान गणो के प्रतिनिधि मण्डल आयेंगे। प्रधान सुनीता पंवार ने बताया गया कि भारत सरकार के दूरदर्शन चैनल ने ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों की डोकोमेनटरी बनाने के लिए सम्पर्क किया है। जल्दी ही दूरदर्शन की टीम डोकेमेनटरी बनवाने गांव मे आयेंगे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours