हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। इनर व्हील क्लब हरिद्वार ने रात्रि में झुगी झोपडी में रह रहे लोगों को कम्बल, मिठाई, फल अथवा मास्क वितरित किए। क्लब अध्यक्ष विनीता गोनियाल ने बताया कि हर साल ठंड में क्लब झुगी झोपड़ियो में रह रहे लोगों को ठंड के कपड़े वितरित करता है। और इस साल जब पूरा विश्व कोरोना महामारी से लड़ रहा है, तो क्लब द्वारा लोगो को मास्क भी वितरित किए गए। और लोगो को बार बार हाथ धोना, सफाई रखना,मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए भी जागरूक कर रहा है। हरिद्वार में लोग अब ठंड में पुल, सड़कों में रात बिताने को मजबूर है। सरकार अथवा प्रशासन को आगामी कुंभ को देखते हुए इस और सार्थक और ठोस कदम उठाने की जरूरत है। सदस्य गीता शर्मा ने सभी लोगो को मिठाई देकर त्योहारों की बधाई भी दी। आपको बता दें कि इनर व्हील क्लब हरिद्वार असहाय, जरूरतमंदों की सेवा के लिए हमेशा खड़ा रहता है, बच्चों की शिक्षा से जुड़ी हुई समस्या हो या बुजुर्गों की मदद करना, इनर व्हील क्लब अपने कर्तव्य के प्रति सदैव लगन शील है। जो बहुत ही सराहनीय कार्य है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours