हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर तहसील के अधिवक्ताओं ने तहसील में तहसीलदार के ना बैठने को लेकर एसडीएम पुरण सिंह राणा को ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने खुले तौर से कहा कि पिछले कई माह से लगातार अधिवक्ता इंतजार कर रहे हैं कि तहसीलदार अपने कार्यालय में कब बैठेगी और ठंडे बस्ते में पड़ी फाइलों में कार्य हो सकेगा, अधिवक्ताओं का कहना है कि तहसीलदार के कार्यालय में लटकी फाइलों पर धूल जम हो चुकी है, लेकिन तहसीलदार महोदया कोई सुनवाई करने को तैयार नहीं है, उनका कहना है कि लक्सर तहसील में पिछले 6 माह से नायब तहसीलदार का पद भी रिक्त पड़ा है जिसकी वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, उन्होंने तहसीलदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि तहसीलदार महीने में केवल दो दिन ही कार्यालय में बैठती है और तब भी काम नहीं करती जमीनों के दाखिल खारिज नहीं हो पा रहे हैं, किसी भी तरह के प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं और तहसील संबंधित सारे कार्य रुके पड़े हैं अधिवक्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अगले सप्ताह में समस्या का निराकरण नहीं होता तो तहसील कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours