हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। मेयर गौरव गोयल ने नगर निगम में कार्यरत कर्मचारियों के उपस्थिति एवं उनके कार्यों की समीक्षा की,जिसमें आधे से अधिक कर्मचारियों की अनुपस्थिति रजिस्टर में पाई गई। इस पर मेयर गौरव गोयल ने कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए सभी कर्मचारियों को समय पर निगम कार्यालय में उपस्थित रहने तथा पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करने पर जोर दिया।उन्होंने कहा कि नगर निगम में किसी भी तरह की लापरवाही एवं अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।मेयर गौरव गोयल ने यह भी कहा कि नगर निगम में जिन कर्मचारियों की उपस्थिति नहीं है, उनको भी बहुत शीघ्र जांच कर बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। कहा कि उन्होंने चुनाव में नगर की जनता से वादा किया था कि वे नगर की जनता की सेवा के लिए हर समय तैयार रहेंगे तथा किसी भी प्रकार की अनियमितताऐं नगर निगम में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर की जनता ने उन्हें जिन उम्मीदों से नगर निगम में चुनकर भेजा है वे उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करेंगे और नगर में एक ऐसी मिसाल प्रस्तुत करेंगे, ताकि जनता को आभास हो कि उनके द्वारा चुना हुआ प्रतिनिधि एक पिता के रूप में नहीं बल्कि पुत्र के रूप में नगर की जनता की सेवा के लिए कार्य कर रहा है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours