हरिद्वार की गूंज (24*7)

(इमरान देशभक्त) रुड़की। नेहरू स्टेडियम में आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत नगर निगम रुड़की द्वारा स्वदेशी रोजगार दीपावली महोत्सव के रूप में स्वदेशी निर्मित वस्तुओं को प्रोत्साहन देने के लिए मेले के सातवें दिन मुख्यमंत्री के सलाहकार ठाकुर नरेंद्र सिंह द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस दौरान मेयर गौरव गोयल, प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता, नगर आयुक्त नूपुर वर्मा व सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट मौजूद रहे। उद्घाटन अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री के सलाहकार ठाकुर नरेंद्र सिंह ने स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के मेले के आयोजनों की आवश्यकता बताइ। कहा कि इससे जहां निर्बल वर्ग को सशक्त बनाने में मदद मिलती है, वहीं आत्म निर्भर भारत का भी निर्माण होता है।आज देशवासियों को स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करना चाहिए इससे देश में बसे निर्बल एवं असहाय जो स्वदेशी वस्तुओं के निर्माण में कार्य कर रहे हैं उनको स्वरोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज हमें दीपावली के अवसर पर विदेशी सामान की पूर्ण बहिष्कार करने की जरूरत है, इससे हमें स्वदेशी कार्यों में लगी महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने में सफलता मिलेगी। मेयर गौरव गोयल तथा नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कहा कि स्थानीय उत्पाद ग्रामीण क्षेत्र की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जाता है जिसे बढ़ावा देने से महिला सशक्तिकरण एवं ऐसे मेले का आयोजन सार्थक होगा। इस अवसर पर पार्षद डॉ. नवनीत शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि हरीश शर्मा, वरुण मल्होत्रा, आशुतोष गोसाई आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours