हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। उत्तराखंड के लक्सर में पशु चिकित्सा विभाग पशुओं के टीकाकरण को लेकर काफी सतर्क दिखाई दे रहा है। आपको बता दें कि लक्सर राजकीय पशु चिकित्सालय के पास नगर और देहात क्षेत्र में करीब 36 हजार पशु है, जिनमें से अभी तक 23 हजार पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है, राजकीय पशु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी टीकाकरण को लेकर काफी गंभीर है। वही लक्सर के राजकीय पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र ने बताया कि क्षेत्र में टीकाकरण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है, अभी तक 23 हजार पशुओं का सफल टीकाकरण किया जा चुका है और 13 हजार पशु अभी बाकी है, अगले कुछ ही समय में सभी पशुओं का टीकाकरण पूरा कर लिया जाएगा। टीकाकरण के कार्य में किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने बताया इस बार जिन पशुओं का टीकाकरण होना है उसका रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है, पशु मालिक का आधार कार्ड लेकर उसे ऑनलाइन किया जा रहा है जिससे हमें टीकाकरण हुए पशुओं की संख्या पूरी करने में काफी मदद मिल रही है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours