हरिद्वार की गूंज (24*7)

(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। हरिद्वार के जूना अखाड़ा स्थित मायादेवी मंदिर में अखिल भारतीय अखाड़ परिषद की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी कुंभ मेला को लेकर 13 अखाड़ों के महंतों के साथ साथ शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक और प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रतिभाग लिया। वहीं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि मेले के स्वरूप को लेकर सरकार और अखाड़ा परिषद के बीच बनी सहमति के अनुसार 2010 में संपन्न हुए कुंभ मेले के तर्ज पर ही 2021 कुंभ मेले का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा संतों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सरकार की ओर से मेला क्षेत्र में बिजली, पानी, शौचालय, सुरक्षा आदि के सभी इंतजाम किए जाएंगे। अखाड़ों को शिविर स्थापित करने के लिए भूमि का भी आवंटन किया जाएगा। बैरागी संतों के शिविर बैरागी कैंप में लगेंगे और महामण्डलेश्वर नगर स्थापित होगा। उन्होंने कहा अखाड़ों में शाहीयों का प्रवेश और शाही स्नान भी परंपरागत रूप से होंगे और अगर फरवरी, मार्च में कोरोना का खतरा बढ़ता है तो सरकारी नियमों का पालन किया जाएगा।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours