हरिद्वार की गूंज (24*7)

(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खेड़ी कला गांव में चारदीवारी को लेकर दो पक्षों में विवाद की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। आपको बताते चलें कि बाबा साहब की मूर्ति की चारदीवारी को लेकर दो पक्ष आमने-सामने खड़े हो गए, तहसील प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि चारदीवारी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। एक पक्ष का कहना है, कि पहले जमीन का चिन्हिकरण कराया जाए उसके बाद यहां पर निर्माण कार्य कराया जाए। वही दूसरे पक्षों के लोगों ने कहना कि लगभग 25 साल पहले यहां पर बाबा साहब की मूर्ति स्थापित की गई थी, और आज उसकी चारदीवारी की जा रही थी। लेकिन गांव के ही कुछ लोगों ने आकर यहां पर हंगामा शुरू कर दिया उन्होंने कहा, कि बाबा साहब की मूर्ति की चार दिवारी हर सूरत में कराई जाएगी। वही मौके पर पहुंचे एसडीएम ने दोनों पक्षों के लोगों को शांत कराया। और दोनों पक्षों को 20 नवंबर में अपने-अपने कागज लेकर अपने कार्यालय में प्रस्तुत होने के लिए कहा गया है। वही मौके पर पहुंचे ए एसपी राजन सिंह ने बताया कि माहौल किसी भी सूरत में खराब नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर पुलिस फोर्स लगा दि गयी है, और सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours