हरिद्वार की गूंज (24*7)

(यतेंद्र कुमार) हरिद्वार। आम तीर्थयात्री श्रद्धालुओं के लिए रेल यात्रा का आगागमन खोले जाने की मांग को लेकर ऑल इंडिया उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अध्यक्षता में पुरानी सब्जी मंडी स्थित कंधारी धर्मशाला कार्यालय पर व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक के माध्यम से केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को ईमेल के माध्यम से पत्र भेजकर अन्य राज्यों की तर्ज पर उत्तराखंड हरिद्वार, देहरादून, उधम सिंह नगर, रूद्रपुर, हल्द्वानी, कोटद्वार, टनकपुर इत्यादि क्षेत्रों की रेल यात्रा पूर्व की भांति कोरोना के नियम शर्तों के साथ संचालित किए जाने की मांग की। इस अवसर पर ऑल इंडिया उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा उत्तराखंड राज्य में कोरोना के बचाव के संसाधनों व नियम शर्तों के साथ रेल यात्रा का पूर्ण रूप से संचालन किया जाना न्याय संगत होगा। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में रेल यात्रा पूर्ण रूप से संचालित की जा रही है लेकिन उत्तराखंड में चुनिंदा  रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है जो कि उत्तराखंड राज्य के साथ अन्याय जैसा प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के समस्त व्यापारी संगठनों की और से हमारी मांग है कि हरिद्वार के सांसद केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के संयुक्त प्रयास से भारत सरकार द्वारा उत्तराखंड की समस्त रेल यात्राओं को संचालित किए जाने की अनुमति दीया जाना उत्तराखंड की जनता के साथ न्यायपूर्ण रवैया होगा। इस अवसर पर मोती बाजार व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष राजेश खुराना, संजय बंसल, राधेश्याम रतूड़ी ने संयुक्त रूप से कहा कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से उत्तराखंड के व्यापारियों ने अपने कारोबार को पूर्ण रूप से खोया है पहले उत्तराखंड चारधाम यात्रा का संचालन ना किया जाना उसके उपरांत कावड़ मेला स्थगित किया जाना व बॉर्डर से ही तीर्थ यात्रियों को वापिस भेजा जाना इस प्रकार की कार्यशैली की वजह से  पर्यटन उद्योग, सामान्य उद्योग, फुटकर व्यापार, सामान्य व्यापार  विधिवत रूप से संचालित नहीं हो पा रहे हैं ऐसे में सरकार की और से केंद्र सरकार को सिफारिश किया जाना चाहिए रेल यात्राओं का तीर्थ यात्रियों व सामान्य यात्रियों, आम जनता के लिए आगागमन किए जाने से व्यापारियों की आजीविका संचालित हो सकेगी। बैठक में व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों में आलोक कुमार मिश्रा, सुंदरलाल जायसवाल, संजय भारद्वाज, अनु गुप्ता, हंसराज दुआ, दिनेश कोठियाल, राजेश अरोड़ा,  श्रवण कुमार पप्पी, कुंवर सिंह मण्डवल, शैलेन्द्र गोयल, रवि अरोड़ा, अवधेश राणा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours