हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। उत्तराखंड में लगातार समय समय पर हाथियों के मरने की घटना जारी है। हाल ही में हर्रावाला के पास एक हाथी की रेलवे ट्रेक पर मृत्यु की खबर पुरानी नही हुई थी कि बिसनपुर गांव में सुबह ही एक हाथी के करंट लगने से मृत्यु हुई है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि गंगा पार जिसका फॉर्म हाउस है उसने खेत की चारदीवारी न कराकर तारबाड़ की हुई हैं। उस तारबाड़ में करंट की वोल्टेज ज्यादा होने के कारण हाथी की मृत्यु हुई हैं। इसके बारे में हरिद्वार डीएफओ नीरज शर्मा का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत नही होता है बाकी जांच होने के बाद ही कुछ कहा जायेगा। स्थानीय ग्राम प्रधान का कहना है कि क्षेत्र में सुबह 3 बजे से अवैध खनन शुरू हो जाता है। जंगली हाथियों को आने में तो समस्या नही होती मगर वापस जाने में खनन करने वालो के कारण उन्हें असुविधा होती हैं। हाथी के करंट लगने से मृत्यु का ये भी एक कारण बताया जा रहा है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours