हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। महाराष्ट्र में पत्रकार अर्णव गोस्वामी की गिरफ्तारी पर जनता का आक्रोश कम नही हो रहा है। लक्सर रोड पर अजीतपुर गांव में अर्णव गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में आम जनता ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि उनकी गिरफ्तारी के पीछे साजिश की जांच होनी है। ताकि देश की आम जनता को पता चल सके कि देश हित मे पत्रकारिता करने वालो को कैसे बहाने से डराया जाता है। प्रदर्शन करने वालों ने महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। लोगो का कहना है कि अर्णव गोस्वामी पर दर्ज किए झूठे मुकदमे सरकार को वापस लेने चाहिए अन्यथा आम जनता सड़को पर उतर कर इसका बड़े स्तर पर विरोध करेगी। लक्सर क्षेत्र के निवासियों ने महाराष्ट्र सरकार की घोर निंदा करते हुवे कहा कि वहां के मुख्यमंत्री को इस तरह का कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे उनकी सरकार की छवि अन्य राज्यो में भी खराब हो। प्रदर्शन करने वालो में मनीष चौहान, पंकज चौहान, वर्षांत कश्यप, दिनेश कश्यप, रोहित, मोहित कश्यप, सोनू चौहान, सोनू प्रजापति, आदर्श, आदेश, अवधेश चौहान, राज कश्यप आदि उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours