हरिद्वार की गूंज (24*7)

(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर कोतवाली में आज एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर लक्सर में हुई चोरी व लूट की घटना का खुलासा किया है, कोतवाली पहुंचे एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने बताया कि बीती 8 अगस्त को नरेश पुत्र छतर सिंह निवासी सीधडू ने अपने यहां हुई चोरी की घटना की तहरीर दी थी, जिसका मामला कोतवाली लक्सर पर पंजीकृत किया गया था, और टीम गठित कर दी गई थी करीब 3 माह बाद लक्सर पुलिस को कामयाबी हासिल हुई और पुलिस ने चेकिंग के दौरान इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिन्हें थाने लाकर पूछताछ की गई जिसमें उन्होंने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि कुआंखेड़ा में की गई लूट को भी इन्हीं ने ही अंजाम दिया था, उन्होंने बताया जब दोनों से सख्ती से पूछताछ की गई तो इन्होंने लक्सर व कलियर में हुई अन्य लूट की घटनाओं को भी कबूल कर लिया। उन्होंने बताया दोनों आरोपियों के पास से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस व एक चाकू बरामद किया गया है, और इनका आपराधिक इतिहास खंगालने पर पता चला कि इन दोनों के खिलाफ आधा-आधा दर्जन आपराधिक मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज है इनके आपराधिक इतिहास को ओर भी खंगाला जा रहा है उन्होंने बताया आरोपी भूरा और गुरमीत लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ही निवासी हैं।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours