हरिद्वार की गूंज (24*7)

(गगन शर्मा) हरिद्वार। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा 'उत्तराखंड स्थापना दिवस' बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार चौहान एवं कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह चौहान के द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्चन कर के किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने  गढ़वाली गीत, कविताएं एवं उत्तराखंड एक दृश्य पर बहुत सुंदर कला बनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बहन खुशी प्रथम स्थान पर रही, आयुषी द्वितीय स्थान पर, एवं कला प्रतियोगिता में हिमांशु धीमान प्रथम एवं अंशिका चौहान द्वितीय, निबंध प्रतियोगिता में विनीत सैनी प्रथम एवं ख्याति चौहान द्वितीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर आचार्य तिग्मांशु बड़ोनी ने उत्तराखंड के इतिहास पर अपने विचार प्रस्तुत किए और किस प्रकार उत्तराखंड बना अपने विचारों के माध्यम से सभी को अवगत कराया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार चौहान ने सभी भैया बहनों का मार्गदर्शन किया एवं कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह चौहान द्वारा सभी छात्र छात्राओं को समाज सेवा के लिए तत्पर रहने के लिए आवाहन किया गया। उन्होंने सभी से आशा और अपेक्षा करते हुए कहा कि आप सभी राष्ट्र निर्माण में अपनी विशेष भूमिका अदा करते रहें। इसी कामना के साथ सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर आचार्य प्रवीण कुमार, बृजेश कुमार, रूद्र प्रताप शास्त्री, तारा दत्त जोशी, देवेश पराशर, रजत सिंह, अंकेश कुमार, अमित कुमार, हरीश श्रीवास्तव, अमृता सिंह, नेहा वर्मा ,लीना शर्मा आदि आचार्य उपस्थित रहे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours