HARIDWAR KI GUNJ
(विभास सिन्हा) हरिद्वार। 1991 में पद्मश्री, 1994 में यश भारती, 2007 में पद्मभूषण सम्मान से नवाज़े गए महान कवि लाखों दिलों के ह्रदय सम्राट कायस्थ समाज के मुख्य स्तम्भ व् कायस्थ रत्न गोपालदास सक्सेना "नीरज" जी का निधन बीते गुरूवार दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया था।जिसके उपरान्त उनकी पार्थिव देह को पहले आगरा में लोगों के अंतिम दर्शनार्थ रखा गया और उसके बाद पार्थिव देह को अलीगढ़ ले जाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया जहाँ बड़ी बड़ी फ़िल्मी जगत की हस्तियों ,कवियों व् राजनैतिक नेताओं ने उनके अंतिम दर्शन किये।अंतिम संस्कार उपरान्त आज उनकी अस्थियों को गंगा प्रवाह के लिए हरिद्वार लाया गया साथ ही श्री चित्रगुप्त मंडल हरिद्वार के सदस्यों ने आज आदरणीय महान कवि पदम विभूषण स्वर्गीय श्री गोपाल दास नीरज जी की अस्थियों को नमन किया एवं उनके पुत्र श्री मिलन प्रभात जी से उनके आवास पर भेंट की । इसके पश्चात अस्थियो को हर की पैड़ी हरिद्वार पर गंगा में प्रवाहित किया गया । श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालो में श्री राजीव भटनागर , श्री मति गीता भटनागर , श्री विभाष सिन्हा , श्री विवेक सक्सेना , श्री अक्षत श्रीवास्तव , श्री प्रमोद श्रीवास्तव एवं श्री कमल कुलश्रेष्ठ शामिल थे ।
(विभास सिन्हा) हरिद्वार। 1991 में पद्मश्री, 1994 में यश भारती, 2007 में पद्मभूषण सम्मान से नवाज़े गए महान कवि लाखों दिलों के ह्रदय सम्राट कायस्थ समाज के मुख्य स्तम्भ व् कायस्थ रत्न गोपालदास सक्सेना "नीरज" जी का निधन बीते गुरूवार दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया था।जिसके उपरान्त उनकी पार्थिव देह को पहले आगरा में लोगों के अंतिम दर्शनार्थ रखा गया और उसके बाद पार्थिव देह को अलीगढ़ ले जाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया जहाँ बड़ी बड़ी फ़िल्मी जगत की हस्तियों ,कवियों व् राजनैतिक नेताओं ने उनके अंतिम दर्शन किये।अंतिम संस्कार उपरान्त आज उनकी अस्थियों को गंगा प्रवाह के लिए हरिद्वार लाया गया साथ ही श्री चित्रगुप्त मंडल हरिद्वार के सदस्यों ने आज आदरणीय महान कवि पदम विभूषण स्वर्गीय श्री गोपाल दास नीरज जी की अस्थियों को नमन किया एवं उनके पुत्र श्री मिलन प्रभात जी से उनके आवास पर भेंट की । इसके पश्चात अस्थियो को हर की पैड़ी हरिद्वार पर गंगा में प्रवाहित किया गया । श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालो में श्री राजीव भटनागर , श्री मति गीता भटनागर , श्री विभाष सिन्हा , श्री विवेक सक्सेना , श्री अक्षत श्रीवास्तव , श्री प्रमोद श्रीवास्तव एवं श्री कमल कुलश्रेष्ठ शामिल थे ।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours