HARIDWAR KI GUNJ
(रजत चौहान) हरिद्वार। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के सौजन्य से संचालित चलता-फिरता एटीएम यानि मोबाईल
एटीएम को जिलाधिकारी श्री दीपक रावत, एडीएम श्री ललित नारायण मिश्र, विधायक श्री सुरेष राठौर एवं मण्डल प्रमुख पीएनबी श्री कुलदीप शर्मा ने संयुक्त रुप से जिलाधिकारी कैंप कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। प्रदेश में धनराशि आहरण की चलती-फिरती सेवा का शुभारम्भ नगर हरिद्वार से हुआ। प्रदेश में इस प्रकार की यह पहली सेवा है जो हरिद्वार में शुरु हो रही है। जिलाधिकारी ने नगर हरिद्वार सहित हरिद्वार में आने वाले तीर्थयात्रियों से मोबाईल एटीएम सेवा का लाभ उठाने के लिए कहा है। लीड बैंक अधिकारी अनिल कुमार झा ने बताया कि हरिद्वार शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर चलते-फिरते एटीएम की सेवा लोगों को प्रदान की जायेगी। रोस्टर तैयार कर नगर हरिद्वार के विभिन्न स्थलों पर मोबाईल एटीएम निर्धारित समयावधि के लिए खड़ा किया जायेगा। जहंा लोग एटीएम से धनराशि आहरित कर सकेगें। ऐसे लोग जिनके घर से बैंक व एटीएम बहुत दूर है या फिर हरिद्वार में तीर्थयात्रा के लिए पहुंचे हैं उन्हें इस चलते-फिरते एटीएम से धनराशि आहरण की सुविधा प्राप्त होगी। नगर हरिद्वार के हर की पैड़ी, शिवालिक नगर सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर मोबाईल एटीएम की सुविधा लोगों को प्रदान की जायेगी। इस मोबाईल एटीएम में सुरक्षा गार्ड की भी तैनाती रहेगी। इस अवसर पर मुख्य प्रबन्धक पीएनबी हरिद्वार श्री एपी मिश्रा, पीएनबी से शंकर दत्त थपलियाल आदि उपस्थित रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours