HARIDWAR KI GUNJ
(अब्दुल सत्तार-वरिष्ठ सम्पादक) हरिद्वार। नगर निगम चुनाव के करीब आने के साथ साथ चुनाव लडने के इच्छुक लोगो के नाम सामने आते जा रहे है, पीठ बाजार वार्ड से एक नया नाम पार्षद के चुनाव के लिए सामने आया है, मौहल्ला कस्साबान के ज्यादातर बडे बुजुर्ग नोजवान लोगो की चाह यह है, कि कोई ईमानदार शिक्षित युवा मैदान मे आये और पार्षद का चुनाव लडे तथा हमारा पार्षद बनकर वार्ड का विकास करे, इसी कडी मे एक ऐसा नाम मौहल्ले के जिम्मेदारो और युवाओं की नजर मे आया है, जो एक कर्मठ, जुझारू, ईमानदार, मधुर वाणी, दृढ़ छवि, समाज सेवी, गरीबो का हितैषी, सर्व समाज को साथ लेकर चलने वाला और मौहल्ला कस्साबान मे जितने लोग चुनाव लडना चाहते है, उन सब मे सबसे ज्यादा शिक्षित, तथा प्रशासनिक कार्य का पूरा अनुभव रखने वाला, सभी को एक नजर से देखने वाला नौजवान युवा गुलबहार कुरैशी ही है, वार्ड के सम्मानित मतदाताओ की चाह है, कि गुलबहार कुरैशी को ही पार्षद का चुनाव जनता की मांग पर लडना चाहिए, इस बारे मे गुलबहार कुरैशी से हरिद्वार की गूंज के वरिष्ठ सम्पादक द्वारा पूछा गया तो गुलबहार कुरैशी ने कहाँ कि जैसी लोगो की इच्छा है, लोगो को मुझ पर विश्वास है, मै उनके विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा, और निरंतर समाज की सेवा करता रहूंगा चुनाव लडू या ना लडू इसके बाद हरिद्वार की गूंज के वरिष्ठ सम्पादक ने भी गुलबहार कुरैशी को निजी राय दी कि आप शिक्षित है, समझदार है, आप जैसे युवाओ को चुनाव लडना चाहिए, तथा अपने समाज मे शिक्षा को बढावा देने की मुहिम चलानी चाहिए।
(अब्दुल सत्तार-वरिष्ठ सम्पादक) हरिद्वार। नगर निगम चुनाव के करीब आने के साथ साथ चुनाव लडने के इच्छुक लोगो के नाम सामने आते जा रहे है, पीठ बाजार वार्ड से एक नया नाम पार्षद के चुनाव के लिए सामने आया है, मौहल्ला कस्साबान के ज्यादातर बडे बुजुर्ग नोजवान लोगो की चाह यह है, कि कोई ईमानदार शिक्षित युवा मैदान मे आये और पार्षद का चुनाव लडे तथा हमारा पार्षद बनकर वार्ड का विकास करे, इसी कडी मे एक ऐसा नाम मौहल्ले के जिम्मेदारो और युवाओं की नजर मे आया है, जो एक कर्मठ, जुझारू, ईमानदार, मधुर वाणी, दृढ़ छवि, समाज सेवी, गरीबो का हितैषी, सर्व समाज को साथ लेकर चलने वाला और मौहल्ला कस्साबान मे जितने लोग चुनाव लडना चाहते है, उन सब मे सबसे ज्यादा शिक्षित, तथा प्रशासनिक कार्य का पूरा अनुभव रखने वाला, सभी को एक नजर से देखने वाला नौजवान युवा गुलबहार कुरैशी ही है, वार्ड के सम्मानित मतदाताओ की चाह है, कि गुलबहार कुरैशी को ही पार्षद का चुनाव जनता की मांग पर लडना चाहिए, इस बारे मे गुलबहार कुरैशी से हरिद्वार की गूंज के वरिष्ठ सम्पादक द्वारा पूछा गया तो गुलबहार कुरैशी ने कहाँ कि जैसी लोगो की इच्छा है, लोगो को मुझ पर विश्वास है, मै उनके विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा, और निरंतर समाज की सेवा करता रहूंगा चुनाव लडू या ना लडू इसके बाद हरिद्वार की गूंज के वरिष्ठ सम्पादक ने भी गुलबहार कुरैशी को निजी राय दी कि आप शिक्षित है, समझदार है, आप जैसे युवाओ को चुनाव लडना चाहिए, तथा अपने समाज मे शिक्षा को बढावा देने की मुहिम चलानी चाहिए।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours