HARIDWAR KI GUNJ
(जावेद राणा) गागलहेड़ी। सहारनपुर कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण हो इसके लिए जिला पुलिस ने विशेष एहतियात बरतना शुरू कर दिया है। थानाध्यक्ष की कड़ी मेहनत से कस्बा व उत्तराखंड बॉर्डर पर बनी काली नदी चेक चौकी पूरी तरह तीसरी आंख की निगरानी में रहेगी, जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गागलहेड़ी के मेन चौक व भगवानपुर चौक ओर काली नदी चेक पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरों के जाल बिछा दिया गया है। जिसे कावड़ ला रहे मेहमानों की सुरक्षा  गागलहेड़ी चौकी व थाने में लगी स्क्रीन से देखा जायेगा। इसके लिए अलग टीम रहेगी। इन कैमरों से सभी रोड़ पूरी तरह से कंट्रोल में रहेंगे।
*कांवडि़यों की सिक्योरिटी के लिए पुलिस ने तीसरी आंख का सहारा लिया है। इसके लिए कांवडि़यों के रूट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए है*

    गागलहेड़ी चौकी पर लगी स्क्रीन पर एसआई संदीप सिंह की निगरानी रहेगी- उन्होंने कहा है कि यहां से पूरा गागलहेड़ी कवर हो रहा है कदन कदम पर पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे व कहि अगर पुलिस की नजर नही पहुचेगी तो हम यहां से कावड़ यात्रा को कवर करेंगे कोई भी कावड़ियों को परेशानी होगी तो आसपास खड़े पुलिसकर्मी को तुरंत उसकी सूचना दे दी जाएगी।

    *थाना प्रभारी- जितेंद्र कुमार* ने कहा कि पुलिस बल तो कदम कदम तैनात रहेगा साथ मे कावड़ मित्र जो कि कस्बे व ग्रामीण इलाकों से कुछ चुन्नीदा लोग भी पुलिस का सहयोग के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाएगे जिसकी प्रक्रिया पूरी तरह तैयार कर ली गई है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours