HARIDWAR KI GUNJ
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। भारतीय स्टैट बैंक शाखा पिरान कलियर के तत्वधान में ग्राम स्वराज अभियान के तहत क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर, पिरान कलियर, बेडपर, मुकर्ररपपुर व रहमतपुर में लगभग 70 खाते खोले गए । देहरादून से आये मुख्य प्रबंधक RBFI सo केo शर्मा जी ने बताया कि ग्राम स्वराज अभियान।। का मुख्य उद्देश्य सभी ग्रामीणों को उनके खाते खोलकर सीधा बैंक से जोड़ना है । उन्होंने बताया कि यह खाते प्रत्येक गॉव में जाकर खोले जा रहे है खाता खोलने का कोई भी चार्ज लाभर्थियों से नही लिया जा रहा है। ये खाते बिल्कुल फ्री खोलें जा रहे हैं। इसके उपरांत भरतीय स्टैट बैंक शाखा प्रबंधक पिरान कलियर अरुण कुमार ने बताया कि जो लोग कैम्पिंग के दौरान खाता नही खुलवा पाये वे लोग शाखा में आकर खाता खुलवा सकते हैं। इसमे उन्होंने प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजनाओं के बारें में भी लोगो को जानकारी दी गई। इस मौके पे मुख्य प्रबंधक RBFI सo केo शर्मा , शाखा प्रबंधक SBI पिरान कलियर अरुण कुमार, काशिम खान, केo अहमद सिद्दीकी, तहसीन, अयाज, सहजाद, आरिफ, शाकिर, अलीम, नाजमीन, नसीब , इनाम , दानिश, नदीम, फरीद, आदि ग्रामीण लोग मौजूद रहे।
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। भारतीय स्टैट बैंक शाखा पिरान कलियर के तत्वधान में ग्राम स्वराज अभियान के तहत क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर, पिरान कलियर, बेडपर, मुकर्ररपपुर व रहमतपुर में लगभग 70 खाते खोले गए । देहरादून से आये मुख्य प्रबंधक RBFI सo केo शर्मा जी ने बताया कि ग्राम स्वराज अभियान।। का मुख्य उद्देश्य सभी ग्रामीणों को उनके खाते खोलकर सीधा बैंक से जोड़ना है । उन्होंने बताया कि यह खाते प्रत्येक गॉव में जाकर खोले जा रहे है खाता खोलने का कोई भी चार्ज लाभर्थियों से नही लिया जा रहा है। ये खाते बिल्कुल फ्री खोलें जा रहे हैं। इसके उपरांत भरतीय स्टैट बैंक शाखा प्रबंधक पिरान कलियर अरुण कुमार ने बताया कि जो लोग कैम्पिंग के दौरान खाता नही खुलवा पाये वे लोग शाखा में आकर खाता खुलवा सकते हैं। इसमे उन्होंने प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजनाओं के बारें में भी लोगो को जानकारी दी गई। इस मौके पे मुख्य प्रबंधक RBFI सo केo शर्मा , शाखा प्रबंधक SBI पिरान कलियर अरुण कुमार, काशिम खान, केo अहमद सिद्दीकी, तहसीन, अयाज, सहजाद, आरिफ, शाकिर, अलीम, नाजमीन, नसीब , इनाम , दानिश, नदीम, फरीद, आदि ग्रामीण लोग मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours