HARIDWAR KI GUNJ
(रजतचौहान) हरिद्वार गायत्री तीर्थ शांतिकुंज देश भर में नारीजागरण हेतु विशेष अभियान चला रहा है, इसके अंतर्गत अलगअलग राज्योंकी बहिनों को पाँच दिवसीय नारीजागरण शिविर में परिवार, समाज वराष्ट्र के विकास में सहयोग देने के लिएप्रशिक्षित किया जा रहा है, इसी क्रम मेंगुजरात के सूरत, बलसाड़, नवसारी,महेसाणा महिसागर, राजकोट सहितबारह जिलों से आईं दो सौ से अधिकबहिनों के शिविर का सोमवार कोसमापन हुआ, पाँच दिन चले इस शिविरमें कुल 23 सत्र हुए, जिसमें विषयविशेषज्ञ बहिनों ने सैद्धांतिक वव्यावहारिक प्रशिक्षण दिये, प्रतिभागियों का मार्गदर्शनकरते हुए संस्था की अधिष्ठात्री श्रद्धेयाशैलदीदी ने कहा कि शांतिकुंज की नारीजागरण अभियान की अपनी एक अलगविशेषता है, यह आंदोलन नारी कासर्वांगीण विकास कर उसके गौरवमयीस्वरूप का बोध कराना, नारी के मौलिकगुणों का विकास करना एवं उसके खोयेहुए वर्चस्व को पुनः स्थापित करने काहै, नारी जागरण के उद्देश्य को स्पष्टकरते हुए श्रद्धेया शैलदीदी ने कहा किपरिवार में शालीनता उत्पन्न करना, भावीपीढ़ी को समुन्नत बनाना, सर्वतोमुखीआर्थिक प्रगति का पथ प्रशस्त करना वसद्भावना और सत्प्रवृत्तियों केअभिवर्धन का आधार खड़ा करना है, समापन सत्र को संबोधितकरते महिला मंडल प्रमुख श्रीमतीयशोदा शर्मा ने कहा कि सुसंस्कृतपरिवार की धुरि है- सुशिक्षित, स्वावलंबीऔर प्रगतिशील नारी।
नारी को उसकीगरिमामय स्वरूप को विकसित औरप्रतिष्ठित होने जो अभियान शांतिकुंजकी ओर से चलाया जा रहा है, उसमेंसमाज के सभी वर्ग का सहयोगअपेक्षित है श्रीमती शर्मा ने विभिन्नउदाहरणों के माध्यम से नारी शक्ति केजागरण पर विस्तार से जानकारी दी।
नारी को उसकीगरिमामय स्वरूप को विकसित औरप्रतिष्ठित होने जो अभियान शांतिकुंजकी ओर से चलाया जा रहा है, उसमेंसमाज के सभी वर्ग का सहयोगअपेक्षित है श्रीमती शर्मा ने विभिन्नउदाहरणों के माध्यम से नारी शक्ति केजागरण पर विस्तार से जानकारी दी।
शिविर में बालसंस्कार शाला, संगठन का स्वरूप, नारी जीवन कीसमस्याएँ- समाधान, बच्चों के शासकनहीं-सहायक बनें, स्वाध्याय जीवन कीअनिवार्यता, आदर्श ग्राम योजना, जलसंरक्षण हरीतिमा संवर्धन व स्वच्छताअभियान, गर्भोत्सव एक आन्दोलन,स्वावलंबन एवं व्यावहारिक स्वरूपआदि विषयों पर डॉ. गायत्री शर्मा, श्रीमती अपर्णा पॅवार, स्वाति सोनी, डॉ. रश्मि शर्मा, शालिनी वैष्णव, श्यामा,नीलम आदि बहिनों ने सैद्धांतिक वव्यावहारिक प्रशिक्षण दिया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours