HARIDWAR KI GUNJ
(रजत चौहान) हरिद्वार। हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री नितिन भदौरिया ने अवगत कराया कि आगामी महाकुम्भ 2021 की योजनाओं की विशेष रूपरेखा तैयार करने हेतु प्राधिकरण की ओर से 21 एवं 22 जुलाई को एलेट्स टैक्नोमीडिया प्राइवेट के साथ सहभागिता कर ’इनोवेशन समिट’ संयुक्त रूप से आयोजित की जायेगी। 
21 जुलाई के कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक तथा 22 जुलाई को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्य अतिथि होंगे।
कार्यक्रम का आयोजन सिडकुल स्थित होटल रेडिसन ब्लू में किया जायेगा। कार्यक्रम में उत्तरखण्ड उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ प्रशासनिक तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी अपने सुझाव और अनुभव साझा करेंगे।
मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, पुलिस महानिरीक्षक, पूर्व मेलाधिकारी, पूर्व डीआईजी, कुम्भ मेला इलाहाबाद, उज्जैन तथा नासिक सहित अनेक विशेषज्ञ शामिल होेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी हरिद्वार श्री दीपक रावत तथा सह अध्यक्षता एचआरडीए उपाध्यक्ष श्री नितिन भदौरिया तथा सीडीओ श्रीमती स्वाति भदौरिया करेंगी।
समिट में महाकुम्भ के लिए हरिद्वार की योजना, शहर में बेस्ट प्रक्टिसिस, स्मार्ट अवस्थापना संरचना एव परिवहन, स्वास्थ्य सेवा तथा कैशलेस कुम्भ होंगे। कुम्भ आयोजन में मीडिया प्रतिनिधियों के सहयोग तथा भूमिका महत्वूपर्ण समझते हुए प्राधिकरण की ओर से हरिद्वार की समस्त मीडिया को कार्यक्रम हेतु विशेष रूप् से आमंत्रित किया गया है। 
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours