हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राव ज़ुबैर पुंडीर) सहारनपुर। फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट (रजि०) ने बेहट रॉड निवासी मुनेश जो पेशे से पान का खोखा लगाते है कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन के समय सभी व्यापार बन्द होने के कारण मुनेश की आर्थिक स्थिति भी बहुत खराब हो गई, जिस कारण वे अपने बड़े बच्चे रजनीश की 10वी कक्षा की पढ़ाई छुड़वाने का फैसला कर चुके थे, इसी बीच उनका सम्पर्क FBD कोर्डिनेटर पार्थ महेश्वरी से हुआ और तुरन्त फैसला लिया गया कि रजनीश की स्कूल फीस व अन्य खर्च FBD ट्रस्ट वहन करेगा। इसलिए रजनीश के पिता मुनेश को ₹17000 की आर्थिक मदद की गई। महिला कोर्डिनेटर नीरू सिंह ने बताया कि हमारा प्रयास है कि रक्त की कमी से किसी की मृत्यु ना हो, इसी धयेय को आगे बढ़ाते हुए हमारा लक्ष्य है कि कोई भी जरूरतमंद होनहार छात्र धन के अभाव के कारण अपनी शिक्षा से वंचित ना रहे, इसलिये हमने सभी के सहयोग से एकत्रित धनराशि आज छात्र रजनीश को सौप दी है। इस अवसर अभय राज, पंकज पँचाल, पार्थ माहेश्वरी, विकास पवार, अमित जैन मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours