हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे। आज मुरादाबाद रेल मंडल प्रबंधक तरुण प्रकाश ने रेलवे प्लेटफार्म बुकिंग ऑफिस निर्माणाधीन प्लेटफार्म आवागमन मार्ग और फुटपाथ तथा ब्रिज का यात्रियों की सुविधाओं को लेकर सभी जरूरतों को देखते हुए बारीकी के साथ निरीक्षण किया, और आने वाले 2021 मे हरिद्वार कुंभ मेले को देखते हुए उन्होंने अधिकारियों को रुके हुए कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिए। वही मुरादाबाद रेल मंडल प्रबंधक अरुण प्रकाश ने बताया लक्सर में कुंभ मेले के दौरान यात्रियों की आवाजाही ज्यादा होने के कारण यात्रियों की सभी सुविधाएं ध्यान में रखते हुए कार्य किए जा रहे हैं, ताकि हरिद्वार कुंभ के दौरान किसी भी यात्री को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने बताया 90 परसेंट काम पूर्ण हो चुका है शेष कार्य जो बचा है शीघ्र ही उसे पूरा करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कुंभ के दौरान लक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के लिए भीड़भाड़ वाले इलाके से बचाकर रास्ते का निर्माण किया जा रहा है, हम चाहते हैं कि कुंभ के दौरान कोई भी असुविधा यात्रियों को ना हो और यात्री सुखद यात्रा कर सकें।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours