हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर का विकास, पक्की सड़कें तथा सुंदर एवं स्वच्छ नगर बनाना उनकी प्राथमिकता है। सुभाष नगर एवं शेखपुरी में बनने वाली लाखों रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का फीता काट कार्य शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि नगर में पक्की सड़कें बनाने के साथ ही सुंदर एवं स्वच्छ नगर बनाने की उनकी प्रथम प्राथमिकता है। इसके अलावा नगर में प्रकाश पर व्यवस्था बेहतर हों तथा अन्य मूलभूत आवश्यकताएं बेहतर हों, इसके लिए उनके प्रयास हमेशा जारी रहेंगे। जनता ने जिन आशाओं के अनुरूप उन्हें नगर की सेवा करने का अवसर प्रदान किया है उसका बदला नगर की जनता की सेवा एवं विकास कार्यों के रूप में कर उतारेंगे। पार्षद प्रतिनिधि प्रेम सिंह रावत तथा संजीव तोमर ने कहा कि वह अपने वार्ड को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए मिलकर कार्य करेंगे। वार्ड में किसी प्रकार की कोई असुविधा जनता को नहीं आने दी जाएगी। वार्ड का बेहतर विकास हो, साफ-सफाई एवं नालियों व पानी की निकासी के लिए प्रयास कर इस कार्य को शीघ्र पूरा कर जनता की समस्या का समाधान करेंगे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours