हरिद्वार की गूंज (24*7)

(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। विचार जागृति मंच के महामंत्री डॉ. विशाल गर्ग, अरविंद शर्मा एडवोकेट और समस्त पदाधिकारी ने जिला आपूर्ति अधिकारी को पत्र प्रस्तुत कर बताया कि हरिद्वार में भूमिगत गैस पाइपलाइन भारत नेचुरल गैस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा डाली जा रही है। जिसके विषय में विचार जागृति मंच आपसे आग्रह करता है कि हमारे निम्न बिंदुओं पर विचार कर वस्तु स्थिति को स्पष्ट करें। नंबर 1 क्या भूमिगत गैस पाइपलाइन से गैस कनेक्शन लिया जाना उपभोक्ता के लिए अनिवार्य है या यह स्वेच्छा का विषय है। नंबर 2, भूमिगत गैस पाइपलाइन जिस मास्टर प्लान के आधार पर डाली जा रही है वह उन संबंधित क्षेत्रों के लिए सार्वजनिक की जाए ताकि लोग सुरक्षा के दृष्टिकोण से और गुणवत्ता के दृष्टिकोण से उन पर निगाह रख सकें तथा अनियमितताओं की सूचनाएं शासन तक पहुंचा  सकें। नंबर 3, भूमिगत गैस पाइपलाइन डालने के बाद संबंधित विभाग या कंपनी सुरक्षा के दृष्टिकोण से नागरिकों को जागरूक करें तथा इसकी एक नीति निर्धारित हो ताकि भविष्य में कोई बड़ी घटना ना घट सके। नंबर 4, अधिकांश लोगों में भ्रांति है कि भूमिगत गैस लाइन डालने के बाद वर्तमान में वर्षों से चली आ रही है  एलपीजी सिलेंडर गैस एजेंसी बंद हो जाएंगी यह स्थिति स्पष्ट की जाए क्या ताकि जो लोग एलपीजी सिलेंडर कनेक्शन को यथावत रखना चाहते हैं वह अपने इन गैस का क्षणों को यथावत रख सकें। नंबर 5, भूमिगत गैस पाइपलाइन क्या सरकारी उपक्रम है तथा क्या उपभोक्ता दोनों ही तरह के कनेक्शनों को एक साथ उपयोग में ला सकता है या जारी रख सकता है।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours