हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार 22 नवंबर अब खांसी, जुकाम और बुखार के मरीजों को भी कोविड की जांच करानी होगी। ठंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ने की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग इसको अनिवार्य कर दिया है। ताकि यदि कोई कोरोना संक्रमित हो तो उसका पता चल सके। मौसम में ठंडक बढ़ने के साथ ही खांसी, जुकाम व बुखार का भी प्रकोप बढ़ गया है। जरा सी भी लापरवाही पर खांसी, जुकाम व बुखार जकड़ रहा है। सिविल अस्पताल में भी खांसी, जुकाम व बुखार के मरीज काफी अधिक संख्या में आ रहे हैं। वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी धीरे-धीरे इजाफा होने लगा है। दिल्ली जैसे हालात यहां पैदा न हो इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। जिसके चलते अब खांसी, जुकाम और बुखार आदि के मरीजों की पहले कोविड-19 की जांच कराई जाएगी। डॉ अंकुर फिजिशियन ने बताया कि कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए अब एक-एक कदम फूंक-फूंककर रखने की जरूरत है। किसी भी स्तर पर लापरवाही इस संक्रमण को बढ़ा सकती है। कोरोना संक्रमित मरीज में भी सामान्य वायरल के ही लक्षण होते हैं। इसमें भी मरीज को खांसी, जुकाम, बुखार, सिर दर्द और उल्टी जैसे लक्षण होते हैं। इसलिए यह कहना मुश्किल होता है कि सामान्य वायरल है या फिर मरीज कोरोना संक्रमित है। इसी के चलते अब खांसी, जुकाम व बुखार आदि के मरीजों की भी कोविड जांच कराई जाएगी। ताकि यदि कोई कोरोना संक्रमित मरीज है तो उसे चिह्नित किया जा सके। उसका समय से उपचार शुरू हो सके। उससे यह संक्रमण अन्य को न फैल सके।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours