हरिद्वार की गूंज (24*7)

(फिरोज अहमद) लक्सर। उत्तराखंड मे लक्सर विकासखंड के प्रांगण में जिला हरिद्वार समाज कल्याण विभाग द्वारा एक निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें समाज कल्याण विभाग की टीम द्वारा दिव्यांगों के यूडी०आई०डी० कार्ड बनाए गए। शिविर में पहुंचे नोडल अधिकारी डॉक्टर राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वन नेशन वन कार्ड का आवाहन किया गया है, जिसके तहत दिव्यांगों के लिए पूरे देश में एक दिव्यांग एजेंटी कार्ड बनाने का कार्यक्रम है, जिसे यूनिवर्सल डीसी वर्ल्ड एजेंटी कार्ड या दिव्यांगजन पहचान पत्र भी कहते हैं। उन्होंने बताया यह एक तरह से आधार कार्ड का ही रूप है यह दिव्यांग जनों के लिए एक डेटाबेस बन जाएगा और कंप्यूटर राइम्स हो जाएगा। नेशनल फौर मल्टिक्स सेंटर में भी यह हर जगह मान्य होगा। उन्होंने बताया जितने भी दिव्यांगजन भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं भविष्य में उन्हें इसी कार्ड के आधार पर योजनाओं का लाभ मिलेगा।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours