हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। हरिद्वार कोचिंग एसोसिएशन के शिवालिक नगर स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हरिद्वार कोचिंग एसोसिएशन की कार्यकरिणी का गठन हुआ। इसमें पंचपुरी हरिद्वार के समस्त कोचिंग इंस्टिट्यूट के संचालको ने भाग लिया। संस्था के सदस्यों के द्वारा स्थानीय विधायक आदेश चौहान से संस्था के संरक्षक का पदभार ग्रहण करने का अनुरोध भी किया गया। जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया तथा संस्था के क्रियाकलापों में अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। संस्था में अध्यक्ष विभास सिन्हा, उपाध्यक्ष महेंद्र कुकरेजा, कोषाध्यक्ष उपेन्द्र चौधरी, महामंत्री विशाल गर्ग, राकेश एवं सचिव अनुराग और विपुल गोयल मीडिया प्रभारी मनोज रावत, संरक्षक जसपाल राणा और नवनीत कौशिक को बनाया गया। कोचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष विभास सिन्हा ने बताया की कोविड – 19 के तहत लॉक डाउन के बाद हरिद्वार जिले के समस्त कोचिंग इंस्टिट्यूट अब खुल गए है। उन्होंने समस्त इंस्टिट्यूट संचालको से निवेदन किया कि साफ़ सफाई का ध्यान रखते हुए सोशल डिसटेंसिंग का पालन कर इंस्टिट्यूट में छात्रों को बुलाया जायें। विभास सिन्हा ने बताया की आशा ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास है कि सभी कोचिंग इंस्टिट्यूट के संचालको की सार्थक पहल, पदाधिकारी का कुशल नेतृत्व, संस्था को नित नई ऊंचाइयों पर ले जायेगा। और सभी पूरी ईमानदारी से अपनी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours